आज यानि बुधवार से दो दिन निर्माणाधीन 220 केवी सारनाथ साहूपुरी लीलो लाइन भदौरा के निर्माण कार्य में टावर नम्बर 17/0 से 18/0 के मध्य 132 केवी साहूपुरी जमानिया एससी लाइन का कार्य होगा |
सांकेतिक,फोटो |
● 132 केवी साहूपुरी सादात व साहूपुरी धानापुर डीसी लाइन के पावर लाइन क्रासिंग हेतु स्ट्रिगिंग का होगा कार्य
धीना, चंदौली । कल यानि बुधवार से दो दिन सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक कुल छह घण्टे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। उक्त अवधि में निर्माणाधीन 220 केवी सारनाथ साहूपुरी लीलो लाइन भदौरा के निर्माण कार्य में टावर नम्बर 17/0 से 18/0 के मध्य 132 केवी साहूपुरी जमानिया एससी लाइन का कार्य होगा।
वही 132 केवी साहूपुरी सादात व साहूपुरी धानापुर डीसी लाइन के पावर लाइन क्रासिंग हेतु स्ट्रिगिंग का कार्य किया जाएगा। इसको देखते हुए आज बुधवार व गुरुवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक कुल छह घण्टे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
उक्त अवधि में धानापुर, डबरिया, आवाजापुर, कमालपुर, चहनियां, मारूफपुर, रमौली उपकेंद्र से जुड़े गांव प्रभावित होंगे।तय समय मे बिजली आपूर्ति बाधित होने पर उपभोक्ताओं से खेद प्रकट किया जा रहा है।उक्त जानकारी अधिशाषी अभियंता आशीष सिंह व एसडीओ जनमेजय साहू ने संयुक्त रूप से दी है।