चंदौली: डीएम के कड़े तेवर से मातहतों के हाथ पांव फूले, तीन दिन में मांगी सारी रिपोर्ट

चंदौली: डीएम के कड़े तेवर से मातहतों के हाथ पांव फूले, तीन दिन में मांगी सारी रिपोर्ट

डीएम संजीव सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों के प्राथमिकता के 37 बिंदुओं की समीक्षा बैठक में मातहतों से तीन दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा तो उनके हाथ और पांव फूलने लगा |  

डीएम के कड़े तेवर से मातहतों के हाथ पांव फूले, तीन दिन में मांगी सारी रिपोर्ट 

चंदौली ।जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों के प्राथमिकता के 37 बिंदुओं की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में संचालित विकास कार्यक्रमों/योजनाओं का क्रियान्वयन समयानतर्गत पूरी पारदर्शिता के साथ हो। 

योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर हीलाहवाली या लापरवाही क्षम्य नही

सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिलना सुनिश्चित हो। योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर हीलाहवाली या लापरवाही क्षम्य नही होगी। यदि किसी स्तर पर लापरवाही संज्ञान में आई तो संबंधित की जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

बड़े बकायादार विभागों पुलिस, बेसिक शिक्षा, पंचायत राज आदि के साथ बैठक कर विद्युत बिल के सापेक्ष धनराशि जमा कराने के निर्देश 

समीक्षा के दौरान सरकारी विभागों में विद्युत बकाया की स्थिति ठीक नहीं पाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने बड़े बकायादार विभागों पुलिस, बेसिक शिक्षा, पंचायत राज आदि के साथ पृथक से बैठक कर विद्युत बिल के सापेक्ष धनराशि जमा कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत को दिए। आयुष्मान गोल्डन कार्ड के छूटे पात्र व्यक्तियों का गोल्डन कार्ड तेजी से बनाए जाने के निर्देश दिए सीएमओ को दिए, इसमें कोटे की दुकानों का सहयोग लिए जाने हेतु निर्देशित किया।

 पंचायत भवन निर्माण की स्थिति लक्ष्य के सापेक्ष असंतोषजनक पाई गई

विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु संबंधित उपजिलाधिकारियों की अध्यक्षता में खंड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, पूर्ति विभाग के तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ साप्ताहिक बैठक कर प्रगति की समीक्षा करने व रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पंचायत भवन निर्माण की स्थिति लक्ष्य के सापेक्ष असंतोषजनक पाई गई, तेजी से कार्य कराते हुए अविलंब पूर्ण करने हेतु पंचायत राज विभाग को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि अब आगे हीलाहवाली पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।  परिषदीय विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, एएनएम सेंटर के कायाकल्प की स्थिति भी असंतोषजनक पाई गई। 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अपात्र लोगों का सूची से नाम हटाने के निर्देश

जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए बाल विकास विभाग तथा पंचायत राज विभाग के अधिकारियों को अब तक कराए गए कार्यों की वास्तविक सूची तैयार कर तीन दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान सहकारी देयो एवं एनपीए की वसूली की स्थिति अच्छी नहीं पाई गई। जिलाधिकारी ने विशेष प्रयास प्रयास कर वसूली में अपेक्षित प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों का सत्यापन कराते हुए अपात्र लोगों का सूची से नाम हटाने के निर्देश दिए। कहा कि योजना से कोई भी पात्र वंचित न रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाए। आवारा/छुट्टे गोवंश को पकड़कर आश्रय स्थलों में संरक्षित करने के निर्देश दिए। 

आवारा पशुओं को अभियान चलाकर धरपकड़ करने की कार्रवाई कराए

ग्रामीण एवम् नगरीय निकायों में आवारा पशुओं को अभियान चलाकर धरपकड़ करने की कार्रवाई कराए जाने हेतु संबंधित अधिशासी अधिकारियों व पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया। लक्ष्य के अनुसार भूसा कलेक्शन की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए ।गोवंश आश्रय स्थलों में गर्मी के दृष्टिगत पर्याप्त छाया, चारा पानी इत्यादि की मुकम्मल व्यवस्था रखे जाने निर्देशित किया गया।

 पशुओं का निर्धारित टीकाकरण तेजी से कराए जाने हेतु मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किए। अमृत योजना के तहत जल आपूर्ति हेतु निर्दिष्ट कार्यों को समय से पूर्ण करा लिए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अभियान चलाकर छापेमारी कर अनाधिकृत प्लास्टिक जब्त करने एवं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नाले नालियों की साफ सफाई कराए जाने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष स्वयं सहायता समूह के गठन में अपेक्षित प्रगति जलाए जाने हेतु निर्देशित किया। 

तालाबों के आवंटन का कार्य तेजी से कराएं 

मनरेगा अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों, अमृत तालाबों की खुदाई इत्यादि को प्रत्येक दशा में बारिश से पूर्व पूर्ण करा लिया जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि वृहद वृक्षारोपण हेतु लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत गड्ढों की खुदाई मानसून के पूर्व अवश्य करा लिया जाए। कोटे की दुकानों का व्यवस्थापन समय से करा ले जाने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए। समीक्षा के दौरान मत्स्य पालन हेतु तालाबों के आवंटन में मत्स्य विभाग की लापरवाही पाए जाने सख्त रूप से चेतावनी देते हुए तालाबों के आवंटन का कार्य तेजी से करा लिया।  

पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ। News Source- Chandauli jila suchana vibhag.