सकलडीहा कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक, आपसी भाईचारा बनाएं रखने पर दिया गया बल

सकलडीहा कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक, आपसी भाईचारा बनाएं रखने पर दिया गया बल

हम लोगों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एक दूसरे की बातों को समझना अति आवश्यक है | चाहे वह किसी का भी त्यौहार हो  और सभी को मिल-जुलकर मनाना चाहिए |

सकलडीहा कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक, Photo- PNP

सकलडीहा, चंदौली । स्थानीय कोतवाली में सकलडीहा कोतवाल विनोद मिश्रा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई, जिसमें सकलडीहा गांव के धर्मगुरुओं के साथ अन्य गांव के संभ्रांत लोगों ने भी भाग लिया। जिसमें कई बिंदुओं पर बिंदुवार चर्चाएं हुई और कुछ मसलों पर विचार-विमर्श भी किया गया

Also Read: 


बैठक में सभी लोगों से यह अपील की गई कि हम सभी गांव के निवासी चाहे वह किसी भी धर्म के हो, सभी एक दूसरे के भाई बंधु हैं इसलिए हम लोगों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एक दूसरे की बातों को समझना अति आवश्यक है। चाहे वह किसी का भी त्यौहार हो  और सभी को मिल- जुलकर मनाना चाहिए। 

ऐसे भी हमारे सकलडीहा तहसील में आज तक जितने भी त्योहार होते हैं, सभी मिलजुल कर ही मनाते हैं।  चाहे कहीं कोई भी बात हो परंतु सकलडीहा के नागरिक अपनी एकता को हमेशा ही बनाए रखते हैं और आगे भी बनाए रखेंगे।  बैठक में सकलडीहा ग्राम प्रधान, तिमिलपुर ग्राम प्रधान ,बलारपुर ग्राम प्रधान, नई बाजार ग्राम प्रधान, घरचित ग्राम प्रधान के साथ अन्य ग्राम प्रधान और संभ्रांत लोग मौजूद रहे।