संपूर्ण समाधान दिवस में अतिक्रमणकारी पर दर्ज हुआ मुकदमा, मामला नागेपुर गांव का

संपूर्ण समाधान दिवस में अतिक्रमणकारी पर दर्ज हुआ मुकदमा, मामला नागेपुर गांव का

विभागीय अधिकारियों द्वारा कई बार गलत रिपोर्ट पेश की गई, और अब यह मामला जिला अधिकारी के पास पहुंच गया, फिर संपूर्ण समाधान दिवस में अतिक्रमणकारी पर मुकदमा दर्ज  हो गया | 

थाने में मुकदमा दर्ज
Purvanchal News Print सकलडीहा, चंदौली । यह मामला सकलडीहा बाजार से सटे हुए गांव नागेपुर का है, जहां पर विगत कई वर्षों से कुछ लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बनाकर उससे किराया वसूलने का मामला संज्ञान में आ रहा था। जिसके खिलाफ नागेपुर के पूर्व ग्राम प्रधान भोला राजभर के पुत्र संतोष राजभर ने मुख्यमंत्री  के यहां शिकायत दर्ज कराई थी।


 जिस पर विभागीय अधिकारियों द्वारा कई बार गलत रिपोर्ट पेश की गई ,उसी के तहत जब मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज किया गया तो उसके निस्तारण हेतु संतोष कुमार से फीडबैक भी मांगा गया, जिस पर इन्होंने असंतुष्टि जाहिर की गयी और अब यह मामला जिला अधिकारी के पास पहुंच गया।  जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान पर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया था।

Click Read: 

Bihar : जहरीले सांप ने बच्चे को डंसा और खुद तड़प-तड़प कर मर गया, हैरान कर देने वाली... पढ़ें - पूरी खबर


 Crime News: बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली , हालत गंभीर

 

जिसकी जांच लेखपाल प्रदीप कुमार सिंह द्वारा किया गया और पाया गया की उक्त भूमि सरकारी अभिलेख में बंजर दर्ज है।   जिस पर नागेपुर के रामाशीष राय पुत्र जोखू राय द्वारा पक्का मकान बनाया गया है जो कानूनन अपराध की संज्ञा में आती है।  जिसके पश्चात उक्त अभियुक्त रामाशीष राय के ऊपर आईपीसी धारा 67-एक का वाद दर्ज किया गया और अग्रिम कार्रवाई कर दी गई है।


 पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ |