यूपी सरकार के मंत्री मत्स्य विभाग डॉ. संजय कुमार निषाद जनपद भ्रमण के दौरान आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल

यूपी सरकार के मंत्री मत्स्य विभाग डॉ. संजय कुमार निषाद जनपद भ्रमण के दौरान आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल

यूपी सरकार के मंत्री मत्स्य विभाग डॉ. संजय कुमार निषाद जनपद भ्रमण के दौरान आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए |

Purvanchal News Printचंदौली । यूपी सरकार के मंत्री मत्स्य विभाग उ0प्र0 डॉ. संजय कुमार निषाद जनपद भ्रमण के दौरान आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। 


इस शिविर में विधायक पीडीडीयू नगर रमेश जायसवाल, जिला अधिकारी संजीव सिंह, पतंजलि योगपीठ के तरफ से जिला संयोजक बनाए गए अरुण सिंह सदलपुरा, भाजपा जिला अध्यक्ष अभिमन्यु  सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जितेंद्र नारायण सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं आम जनता रही।

Click Read: जीवन को रोगमुक्त करने के लिए योग जरूरी-सुशील सिंह 

 उधर,  बाबा कीनाराम जन्म स्थल के बगल में लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्थापक प्रबंधक धनंजय सिंह, अभय कुमार, प्रदीप, अरुण यादव, अवधेश सिंह, रितेश पांडे, संदीप पाटिल, त्रिभुवन सिंह, कृष्ण गोपाल इत्यादि तथा धानापुर पश्चिमी मंडल में बौरहवा बाबा मंदिर में योगा शिविर का आयोजन किया गया। 


जिसमें योगा शिक्षक की भूमिका में प्रदीप सिंह महेशी और सहयोगी भूमिका में मृत्युंजय सिंह रहे। यहां मुख्य रूप से बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख देवेंद्र प्रताप सिंह, सत्यवान मौर्य, बृजेश सिंह, विनय राज पांडे, अरविंद मिश्रा, राणा सिंह, विनीत सिंह इत्यादि लोगों ने आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को जीवंतता प्रदान किया।इधर,सकलडीहा  तहसील तथा डाइट पर बीओ  सकलडीहा के अधिकारी तथा अध्यापक देवेंद्र सिंह यादव, जे पी रावत, हिमांशु पांडे, चक्रधर पांडे इत्यादि ने शिविर में सफलतम प्रतिभाग किया।

 

यूपी सरकार के मंत्री मत्स्य विभाग उ0प्र0 डॉ. संजय कुमार निषाद जनपद भ्रमण के दौरान आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए।तत्पश्चात  मंत्री डॉ. संजय सिंह द्वारा जिलाधिकारी संजीव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण,मत्स्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। मंत्री डॉ. संजय निषाद ने उत्तर प्रदेश सरकार के 100 दिन के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा के दौरान बताया कि मत्स्य पट्टों, मछुआ दुर्घटना बीमा आदि का टारगेट पूर्ण कर लिया गया है। 

मंत्री ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत मछुआ दुर्घटना बीमा योजना के लाभ हेतु जनपद के सभी मछुआरों को अच्छादित कर उक्त योजना का लाभ पहुंचाएं। उन्होंने प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना के विषय में व्यापक जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार कराए जाने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। 

उन्होंने मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी कराये जाने के निर्देश अग्रणी बैंक प्रबंधक को दिए। डीसी मनरेगा को निर्देशित करते हुए कहा कि हर ग्राम सभा में मानक के अनुसार तालाबों की खुदाई करवाएं। जिससे अधिक से अधिक  मछली पालन का कार्य हो सके। इस दौरान मा0 मंत्री जी ने कहा कि प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों को जागरूक किया जाए ।लक्ष्य के सापेक्ष वृहद वृक्षारोपण की तैयारी ससमय सुनिश्चित कर लिया जाए। साथ ही अधिक से अधिक पौधों की उत्तरजीविता का प्रयास किया जाय।

 बैठक के पश्चात वे नवीन कृषि मंडी में प्रस्तावित मत्स्य मंडी का स्थलीय निरीक्षण किया गया ।उपनिदेशक मंडी को मत्स्य मंडी के निर्माण कार्य को अविलंब शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण परियोजना को पूर्ण हो जाने के पश्चात जनपद एवं आसपास के मत्स्य पालकों को भरपूर लाभ मिलेगा।  इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, डिप्टी डायरेक्टर मत्स्य, डिप्टी डायरेक्टर मंडी, सचिव मंडी, मत्स्य अधिकारी विकास सिंह  सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

👉 Uttar Pradesh की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👏

☝पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ |