उस बुढ़िया की बेटी की शादी थी, जहां वह कार्यक्रम रखवाना चाहती थी। वहां गोबर के ढेर लगे थे। बुढ़िया के सिर्फ एक आवाज पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने फावड़ा उठा लिया |

केंद्रीय मंत्री स्मृति रानी ने क्यों उठाया फावड़ा,Photo-PNP
वाराणासी। PM नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को गोबर के सवाल पर फावड़ा उठाना पड़ा।
हुआ यूं कि जब मंगलवार को गोबर के ढेर को फावड़े से साफ स्मृति ईराने हटाते लगी तो भाजपा नेता को भी साथ हो जाना पड़ा। उसका परिणाम हुआ कि तकरीबन 30 मिनट में एक ट्रॉली गोबर के ढेर के साफ हो जाने के बाद सभी ने स्मृति ईरानी की खासी प्रशंसा शुरू कर दी। आलम यह रहा कि जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गोबर के ढेर की सफाई शुरू की तो भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव और जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा सहित अन्य नेता भी गोबर के ढेर को हटाने को लेकर जी-जान से जुट गए।
भीम नगर सुअर बड़वा में स्वच्छता अभियान के लिए गई थीं स्मृति ईरानी
बता दें कि यहां की एक बुजुर्ग महिला ने कहा था कि बेटी की शादी है और गोबर को हटा दिया जाए। जब मंगलवार को स्मृति ईरानी दो दिवसीय दौरे ओर वाराणासी पहुंची तो वे सबसे पहले भीम नगर सुअर बड़वा में स्वच्छता अभियान के लिए गई । उसी दौरान इलाके की एक बुजुर्ग महिला ने स्मृति ईरानी से कहा कि उनके घर के सामने वाले मैदान में उनकी बेटी की शादी का कार्यक्रम होने वाला है। कुछ गाय पालने वालों के चलते उस मैदान में गोबर का ढेर इकट्ठा है। अगर गोबर के ढेर को हटा दिया जाता तो बहुत ही अच्छा होता।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गोबर के ढेर की सफाई शुरू की तो ... Photo-PNP |
स्मृति ईरानी ने कहा- " शुभ काम में देर नहीं..."
फिर क्या था , बुजुर्ग महिला की बात सुनकर स्मृति ईरानी ने कहा कि शुभ काम में देर नहीं होनी चाहिए। हम सब मिलकर उस गोबर के ढेर को अभी हटा देते हैं। इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने फावड़ा और बेलचा लेकर खुद गोबर का ढेर हटाने को डट गई। उन्होंने ही गोबर के ढेर पर सबसे पहले फावड़ा चलाया। फिर, देखते ही देखते भाजपा कार्यकर्ता भी इकठ्ठा हो गए। यहां महीनों से गोबर का लगा ढेर, जो चंद मिनटों में ही साफ हो गया। इस कार्य में भाजपा विधायकों ने भी हाथ बंटाया।