चंदौली : ' पुलिस की पाठशाला एवं स्मार्ट क्लास ' में बच्चों से क्या बोले -पुलिस क्षेत्राधिकारी सकलडीहा , पढ़ें पूरी खबर..|

चंदौली : ' पुलिस की पाठशाला एवं स्मार्ट क्लास ' में बच्चों से क्या बोले -पुलिस क्षेत्राधिकारी सकलडीहा , पढ़ें पूरी खबर..|

मुख्य अतिथि सीओ सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह ' पुलिस की पाठशाला एवं स्मार्ट क्लास में बच्चों से कहा कि आप कभी चीटिंग मत करना | जो समझ में ना आए तत्काल अपने अध्यापक से पूछें |     

 पुलिस की पाठशाला एवं स्मार्ट क्लास

👉 नई बाजार पूर्व माध्यमिक विद्यालय में लगी पुलिस की पाठशाला एवं स्मार्ट क्लास, कहा- हाथ और कपड़े धोना प्रथम वरीयता में रोज की दिनचर्या में होनी चाहिए


👉स्मार्ट क्लास के लिए सोनाटा कंपनी की  तरफ से उपलब्ध कराया गया था उपकरण , पूरी व्यवस्था देख रहे थे विवेक सिंह व राहुल कुमार सिंह 

Purvanchal News Print |

चंदौली । जनपद चंदौली में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह ने एक अभियान चला रखा है। गरीब बच्चों को शिक्षा देना तथा असहाय बच्चियों की शादी कराना। उसी क्रम में गुरुवार को नई बाजार पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पुलिस की पाठशाला एवं स्मार्ट क्लास के मुख्य अतिथि पद से छोटे-छोटे बच्चों को बहुत ही प्यार से समझा रहे थे ।


अब छोटे बच्चों को उनकी भाषा में समझा पाना बड़ा कठिन था, फिर भी क्षेत्राधिकारी सकलडीहा ने स्मार्ट क्लास में उनकी प्रतिभा कैसे निखरेगी तथा निर्भीक बनने के लिए तथा कभी भी चीटिंग बाजी नहीं करने के लिए समझा रहे थे । उन्होंने कहा, जो बात समझ में नहीं आती हो उसे अपने अध्यापक से पूछने में कोई हिचक ना दिखाएं। अपने अध्यापक से एक बार नहीं 10 बार पूछें।

 बच्चों से क्या बोले -पुलिस क्षेत्राधिकारी सकलडीहा 

 अध्यापक आपको 10 बार बताएंगे और जब तक समझ में नहीं आएगा तब तक समझाएंगे। यही शिक्षक की असली जिम्मेदारी है। अब आप लोग इतने छोटे हो खूब खेलो, जितना खेलना है, खेलो जी भर के खेलो और घर पर जाकर नानी,मम्मी की कहानियों में उलझ मत जाना क्योंकि यह दो-तीन रिश्ते ऐसे हैं जो पुरानी मनगढ़ंत कहानियों को कह के समाज में पूरी तरह से चर्चित हो चुकी होती है। 


 लड़कियों को उन्होंने कहा कि अपनी मम्मी का चौका चूल्हा उनको स्वयं करने दीजिए। आप केवल पढ़ाई में मन लगाइए। आज लड़कियों का स्तर इतना ऊंचा हो गया है किअब यह लड़कियां अबला नहीं सबला है। डांस को लेकर उन्होंने बेबाक टिप्पणी किया। कहा कि डांस सीखने में कोई एतराज नहीं, यह एक कला है और एक कला को सीखने में किसी तरह का कोई हिचक नहीं दिखानी चाहिए। 

नई बाजार पूर्व माध्यमिक विद्यालय में लगी पुलिस की पाठशाला एवं स्मार्ट क्लास

उन्होंने कहा कि पुलिस को सैल्यूट कैसे किया जाता है? पुलिस आपको सलूट कैसे करती है।  वह आपको मैं अच्छी तरह से समझा दे रहा हूं। बच्चों ने बहुत ही गंभीरता से और बहुत ही निर्भीक होकर क्षेत्राधिकारी सकलडीहा की बात सुनी। वे यहां घुल मिलकर बातें कर रहे थे और स्मार्ट क्लास के बाद रंगारंग कार्यक्रम भी हुआ। 


 इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अवधेश कुमार राय रहे,  जो इस समय खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर सकलडीहा का चार्ज लिया है।  उनको किसी काम के लिए ऑफिस में ही रुकना पड़ा, इसलिए इस रंगारंग कार्यक्रम को देख नहीं पाए। 

कार्यक्रम  प्रस्तुत करती छात्रा 

क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के साथ समाजसेवी दुर्गेश सिंह ने एक कदम आगे बढ़ते हुए वहां के बच्चों से कहा कि आपको जब जिस चीज की जरूरत हो, पढ़ाई से संबंधित हम निःशुल्क आपको उपलब्ध कराएंगे। इसीलिए हम को समाज में गरीब बच्चे पसंद करते हैं, ताकि उनकी मांग को हम पूरा करते हैं । 

मुख्य अतिथि को भेंट किया उपहार पत्रकार चंद्रजीत पटेल उर्फ सोनू ने

साथ में उपजा के तहसील अध्यक्ष व अमर उजाला सकलडीहा के पत्रकार चंद्रजीत पटेल उर्फ सोनू ने पहाड़ा के माध्यम से बहुत ही शॉर्टकट में कैसे पहाड़ा को आप याद करेंगे और लिखेंगे, उन्होंने स्मार्ट क्लास में उपस्थित बच्चों को बताया और समझाया । उन्होंने अपनी बचपन की यादें शेयर करते हुए बताया कि मैं कक्षा 1 से लेकर 8 तक यही पढ़ा हूं और क्लास में सबसे अच्छा नंबर मेरा रहता था। मैंने कठिन परिश्रम करके दिमाग और शरीर  दोनों से मैंने इतनी लंबी दूरी तय की है ।इस अवसर पर प्राइमरी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं पूर्व प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर सहित सभी अध्यापक बंधु एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

 पढ़ें: आज की ताजा खबरें Google News के साथ Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।