शुक्रवार की सुबह नागेपुर के पूर्व ग्राम प्रधान व वर्तमान ग्राम प्रधान पति सुरेंद्र यादव ने जेसीबी के माध्यम से नाले की सफाई शुरू करा दी|
जेसीबी के माध्यम से नाले की सफाई शुरू |
खबर है कि सकलडीहा इंटर कॉलेज के पास नागेपुर ग्राम सभा का जहां पर लगभग 15 फीट का नाला गंदगी से पटा पड़ा हुआ था और उसमें बड़े-बड़े घास भी जमे हुए हैं। जबकि इसी नाले से पूरे नागेपुर का पानी सीओ ऑफिस होते हुए दूसरे नाले में जाकर मिलता है। इतना उपयोगी नाला होने के बावजूद ना इस नाले की सफाई होती है, ना ही कोई दूसरी व्यवस्था बनाई गई।
अगर हर ग्राम प्रधान अपने गांव की समस्या का समाधान कर दिया करें तो कहीं किसी पत्रकार को इन मुद्दों को अखबार, टीवी, न्यूज पोर्टल के माध्यम से उठाने की जरूरत ना पड़े।
अभी कुछ दिनों पहले इंटर कॉलेज मैदान से भी एक नाले का निर्माण किया गया, जिसको लाकर इसी नाले में मिला दिया गया है। अभी तो बारिश प्रारंभ हुई है, जब घरों के नाली का पानी ही इससे संपूर्ण रूप से नहीं निकल पा रही थी तो भला बारिश होने पर क्या स्थिति होगी।
ऑफिसर जिसकी ड्यूटी मात्र कुछ माह या सालों के लिए होता है, उसकी सोच इतनी अच्छी थी कि वह अपने ग्राम सभा में साफ सफाई के साथ-साथ अन्य विषयों पर विशेष ध्यान दे रहा है, जो ग्राम प्रधान यही जन्मा- पला बड़ा उसका यह क्षेत्र भी है, उसकी सोच क्यों नहीं ऐसी हो जाती कि अपने गांव को साफ सुथरा करने में पूरा ध्यान केंद्रित करे।
परंतु, प्रधान जब तक प्रधानी नहीं जीतता है तब तक सारे वादे करता रहता है और जैसे ही जनता जनार्दन उसको चुनकर पावर दे देती है। तो अपने कर्तव्य को भूल जाता है।नागेपुर की ग्राम प्रधान द्वारा किए गए इस कार्य से जहां जल निकासी की समस्या में निदान होने की उम्मीद है वहीं ग्रामीणों में भी हर्ष व्याप्त है।
☝ पढ़ें: आज की ताजा खबरें Google News के साथ Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ