सीडीओ मांग रहे भूसा, गौशाला में भूख से मर रही गायें, सीएम के प्रोजेक्ट का ये हाल !

सीडीओ मांग रहे भूसा, गौशाला में भूख से मर रही गायें, सीएम के प्रोजेक्ट का ये हाल !

चंदौली सीडीओ निराश्रित पशुओं के लिए भूसादान की अपील कर रहे हैं वहीं तहसील के एक गौशाला में भूख और प्यास से तड़प-तड़प कर जानवर के मरने का मामला प्रकाश में आया है |

मृत जानवर, Photo-PNP

सकलडीहा, चंदौली । जिले के सकलडीहा के ब्लॉक मीटिंग में सीडीओ ने गांव के लोगों से निराश्रित पशुओं के लिए भूसादान की अपील कर रहे हैं वहीं तहसील के एक गौशाला में भूख और प्यास से तड़प तड़प कर जानवर के मरने का मामला प्रकश में आया है। ग्रामीणों की मानें तो जहां गांयें मर रही है वह  गौशाला कठौरी गांव के पास स्थित है ।

Also Read: चंदौली: डीएम के कड़े तेवर से मातहतों के हाथ पांव फूले, तीन दिन में मांगी सारी रिपोर्ट

बताया जाता है है कि इससे पूर्व ही सकलडीहा तहसील की कई गांव के किसानों ने अपनी स्वेच्छा से भूसा दान किया है, इसके बावजूद भी ऐसी स्थिति है। जबकि उत्तर प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है, तब से उन्होंने बेसहारा पशुओं के लिए गौशाला व उसके रखरखाव की व्यवस्था के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए हैं। इतने रुपए खर्च होने के बावजूद अगर गौशाला में गाय मर रही हैं तो इसमें कहीं ना कहीं विभागीय अधिकारियों की बड़ी लापरवाही है। 

सच तो यह है कि सीडीओ साहब के साथ साथ लोगों की भी यही अपील होनी चाहिए कि जो भी किसान संपन्न हो और उनके यहां भूसा पशु चारा अगर हो तो उसमें से कुछ भूसा उन बेसहारा पशुओं के लिए अवश्य दान करें।  जिससे गौशाला में पशुओं को मरने की नौबत ना आए, आखिर कब हमारी व्यवस्थाएं  शुद्ध होंगी और कब हमारे यहां से बेईमानी का बोझ घटेगा? और रही बात सरकार द्वारा स्वीकृत धन की तो यह मामला सरकारी व्यवस्था का है और उसकी जांच सरकार स्वयं करा लेगी।

पढ़ें: आज की ताजा खबरें Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।