संपूर्ण समाधान दिवस में जुटी फरियादियों की भारी भीड़, पड़े 136 प्रार्थना पत्र

संपूर्ण समाधान दिवस में जुटी फरियादियों की भारी भीड़, पड़े 136 प्रार्थना पत्र

सीडीओ अजितेंद्र नारायण की अध्यक्षता में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था | आज सुबह से ही फरियादियों की लम्बी कतारें लगनी शुरू हो गई |

सकलडीहा तहसील दिवस फरियाद सुनते अधिकारी, फोटो-pnp

सकलडीहा, चंदौली। तहसील सभागार में सीडीओ अजितेंद्र नारायण की अध्यक्षता में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। 

नवनियुक्त SDM मनोज पाठक

जहां आज सुबह से ही फरियादियों की लम्बी कतारें लगनी शुरू हो गई। संपूर्ण समाधान दिवस पर नवागत सकलडीहा एसडीएम मनोज पाठक व तहसीलदार सतीश कुमार भी मौजूद रहे ।


सकलडीहा तहसील दिवस का हाल: नवनियुक्त उप जिलाधिकारी मनोज पाठक ने आते ही नए तहसीलदार सतीश कुमार के साथ 136 पड़े प्रार्थना पत्रों में 13 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारणहुआ। उनके सहयोगी रहे क्षेत्राधिकारी सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह ने पुलिस विभाग की कमान संभाली थी नए अधिकारियों के आने से तहसील सकलडीहा का माहौल हर्ष उल्लास के साथ देखा गया पुराने अधिकारियों से अधिवक्ता लेखपाल असंतुष्ट थे.


नवागत तहसीलदार सकलडीहा

तहसील समाधान दिवस आयोजित होते ही सभी फरियादी अपनी अपनी फरियाद अधिकारियों को सुनाना प्रारंभ कर दिए। जहां पर 136 प्रार्थना पत्र पढ़े जिसमें से 13 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया । 

वही कुछ मामलों को कार्यदायी अधिकारियों को सुपुर्द कर दी गई जिसमें ज्यादातर मामले राजस्व से जुड़े सामने आए। वहीं कुछ मामले प्रशासनिक से जुड़े हुए पढ़े। जिसको अधिकारियों द्वारा संबंधित अधिकारियों के यहां प्रेषित कर दिया गया है।

 पढ़ें: आज की ताजा खबरें Google News के साथ Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।