राज्य सभा सदस्य की शपथ ग्रहण से पहले दर्शना सिंह ने बाबा कीनाराम का किया दर्शन, दिनभर चंदौली में जगह-जगह होता रहा अभिनन्दन

राज्य सभा सदस्य की शपथ ग्रहण से पहले दर्शना सिंह ने बाबा कीनाराम का किया दर्शन, दिनभर चंदौली में जगह-जगह होता रहा अभिनन्दन

राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने शपथ ग्रहण से पहले चहनियां  के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम जन्मस्थली तपोभूमि पर दर्शन-पूजन किया |

 बाबा कीनाराम का किया दर्शन-पूजन 
● भाव विभोर सांसद की आंखों से छलक रहे थे खुशी के आंसू , बाबा का तहे दिल से अदा किया शुक्रिया, शाम को को लौट गईं दिल्ली 

Purvanchal News Print | 

चंदौली । अप्रत्याशित रूप से हुए प्रमोशन से राज्यसभा सांसद बनी दर्शना सिंह ने शपथ ग्रहण से पहले चहनियां  के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम जन्मस्थली तपोभूमि पर दर्शन पूजन किया ।

 काफिला बनारस से रामगढ़ तक अद्वितीय रहा

 उनका काफिला बनारस से रामगढ़ तक अद्वितीय रहा। जगह-जगह माला लिए भाजपा कार्यकर्ताओं में उमंग तथा अपने चहेते नेता को एक माला पहनाने की लालसा सभी कार्यकर्ताओं को काफी देर तक बांधे हुए थे।

गाजे बाजे के साथ जिले के तमाम भाजपा नेता बनारस, दुल्हीपुर, मुगलसराय (अब पंडित दीनदयाल नगर), चकिया चौराहा, अली नगर तिराहा सकलडीहा में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की टीम सकलडीहा ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह के नेतृत्व में काफी गर्मजोशी से सड़कों पर नाचते गाते दर्शना सिंह का स्वागत किया । 

प्रमुख अवधेश सिंह ने बहुत ही बढ़िया ढंग से अपने क्षेत्र में व्यवस्था की थी । शांतिपूर्ण ढंग से सांसद दर्शना सिंह का काफिला दूर तक देखने को मिला। इस अवसर पर विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल , सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र प्रताप सिंह, बाबा कीनाराम जन्मस्थली पर लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक धनंजय सिंह ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। 

जगह-जगह जोरदार तरीके से किया गया स्वागत 
इस अवसर पर कमलापति पांडे, संजय पांडे रूपेटा अपने जिला पंचायत सदस्यों के साथ उपस्थित रहे। साथ में शासकीयअधिवक्ता रमाशंकर खरवार, गोपाल मास्टर, पूनम चौहान, गुड्डू जायसवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष चंदौली अभिमन्यु सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, राणा प्रताप सिंह, अनिल सिंह आदि प्रमुख  रूप से मौजूद रहे। 

अपने चहेते नेता को एक माला पहनाने की लालसा सभी कार्यकर्ताओं में दिखी  
  

 पढ़ें: आज की ताजा खबरें Google News के साथ Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।