वाराणसी में इन 17 चौराहों पर शुरू हुई ई-चालान की व्यवस्था

वाराणसी में इन 17 चौराहों पर शुरू हुई ई-चालान की व्यवस्था

ट्रैफिक पुलिस की ओर से आये दिन लोगों से अपील की जाती है कि  यातायात नियमों का पालन करें, जिससे आपको किसी तरह की असुविधा ना हो | 
यातायात सिग्नल व्यवस्था, फोटो-pnp

Purvanchal News Print | वाराणसी।  ट्रैफिक पुलिस की ओर से आये दिन लोगों से अपील की जाती है कि  यातायात नियमों का पालन करें, जिससे आपको किसी तरह की असुविधाा ना हो। चौराहों और तिराहों पर रेड लाइट सिग्नल को देखकर स्टॉप लाइन के पहले रुकें और सिग्नल ग्रीन होने पर अपने वाहनों को आगे बढ़ाएं।

जाम से अब छुटकारा मिलने की उम्मीद, फोटो-pnp

बिना हेलमेट और तीन सवारी ना चलें। चार पहिया वाहन सीट बेल्ट का प्रयोग करें तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग कभी ना करें। साथ ही निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को पार्क करें। 


बावजूद, ऐसा नहीं होने से हर रोज लोगों को जाम जैसी समस्या से जूझना पड़ता है। इस समसा से निपटने के लिए वाराणसी के यातायात पुलिस ने शहर के 17 चौराहों पर ई-चालान की व्यवस्था शुरू कर दी है।  


वाराणसी में इन 17 चौराहों पर ई-चालान की व्यवस्था 


1. बीएचयू चौराहा

 2. मंडुआडीह चौराहा 

 3. मलदहिया चौराहा 

 4. सिगरा चौराहा 

 5. साजन चौराहा 

 6. रथयात्रा चौराहा 

 7. चेतमणी चौराहा 

 8. पद्मश्री चौराहा 

 9. रविन्द्रपुरी चौराहा 

 10. चांदपुर चौराहा

 11. आकाशवाणी तिराहा 

 12. गोलगड्डा तिराहा 

 13. चौकाघाट चौराहा

 14. आंध्रापुल चौराहा 

 15. आशयाना तिराहा 

 16. मरीमाई तिराहा 

 17. भिखारीपुर तिराहा 

वाराणसी ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात नियमों का पालन करें। चौराहों और तिराहों पर रेड लाइट सिग्नल को देखकर स्टॉप लाइन के पहले रुकें और सिग्नल ग्रीन होने पर अपने वाहनों को आगे बढ़ाएं। बिना हेलमेट और तीन सवारी ना चलें। चार पहिया वाहन सीट बेल्ट का प्रयोग करें। 

इन नियमों को लेकर कुछ ज्यादा ही सख्ती किये जाने की व्यवस्था शुरू की जा रही है। वाराणसी में 17 चौराहों पर ई-चालान की व्यवस्था शुरू हुई।

पूर्वांचल न्यूज प्रिंट के सोशल मीडिया  ग्रुप से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewspri