ACCIDENT : बस और ट्रैक्टर की भिड़ंत में एक छात्रा की मौत, पांच घायल

ACCIDENT : बस और ट्रैक्टर की भिड़ंत में एक छात्रा की मौत, पांच घायल

NH- 2 पछाहगंज डिहरा गेट के समीप उत्तर लेन में ट्रैक्टर और बस की भिड़ंत हो गई , जिससे  ट्रैक्टर पर बैठी एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी व पांच छात्रायें घायल हो गयी | 

 NH- 2 पछाहगंज डिहरा गेट के समीप उत्तर लेन में ट्रैक्टर और बस की भिड़ंत

Purvanchal News Print | कुदरा, कैमूर। NH- 2 पछाहगंज डिहरा गेट के समीप उत्तर लेन में ट्रैक्टर और बस की भिड़ंत हो गई , जिससे  ट्रैक्टर पर बैठी एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी व पांच छात्रायें घायल हो गयी। 

Click Read: तीन जेसीबी चलवा कर 15 अतिक्रमणकारियों से सरकारी भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

मंगलवार दिन 10:30 बजे के लगभग, छात्रा लछमीना कुमारी पिता संजय चंद्रवंशी, रिमझिम कुमारी पिता भूपेंद्र सिंह, विभा कुमारी पिता हरिहर सिंह, चांदनी कुमारी पिता उमा सिंह, रंजू कुमारी पिता बजरंगी सिंह, संध्या कुमारी पिता मुख लाल सिंह कुदरा से ट्यूशन पढ़कर अपने घर वापस ट्रैक्टर पर बैठकर जा रही थी। तभी NH- 2 पछाहगंज डिहरा गेट के समीप तेज रफ्तार से आ रहे बस नंबर BR 45 पी 4872 से ट्रैक्टर के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर के बाद मौके से ड्राइवर फरार हो गया। 

एक छात्रा की मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतना जोरदार था कि ट्रैक्टर करीब 100 फीट तक घसीटता चला गया। सभी छात्राएं ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़ी। जिससे कि एक छात्रा लछमीना कुमारी का मौके पर ही मौत हो गया। बाकी पांच छात्राएं घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कुदरा थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार द्वारा, प्रशासनिक कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच, घायल छात्राओं को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा भेजा गया। 

स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों द्वारा ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर

घायल छात्राओं का औपचारिक इलाज करने के उपरांत तीन छात्राओं को परिजनों के साथ भेज दिया गया। दो छात्रा रिमझिम कुमारी व विभा कुमारी की स्थिति को गंभीर देखते हुए, स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों द्वारा ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही छात्राओं के ग्राम वासियों व आसपास के लोगों द्वारा, एन एच 2 पर शव रखकर सड़क को जाम कर दिया गया और प्रशासनिक कर्मियों से भी नोकझोंक किया जाने लगा।

एन एच 2 पर शव रखकर सड़क को जाम कर दिया

स्थिति को बिगड़ते देख अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनियाँ व पुलिस निरीक्षक मोहनियाँ द्वारा, दल बल के साथ मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया गया। प्रशासन द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए परिजनों के साथ अत्यंत परीक्षण हेतु,सदर अस्पताल भभुआँ भेज दिया गया। सभी छात्रा ग्राम- चिलबिली, पंचायत- रीवाँ, थाना- करगहर, जिला- रोहतास की निवासी बताई जा रही हैं।
  
Report: कुमार चन्द्र भूषण तिवारी

पूर्वांचल न्यूज प्रिंट के सोशल मीडिया  ग्रुप से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewspri