पृथक पूर्वांचल राज्य गठन की मांग के संघर्षों से निकलने वाली क्षेत्रीय पार्टी होगी PRJ : हरवंश पटेल

पृथक पूर्वांचल राज्य गठन की मांग के संघर्षों से निकलने वाली क्षेत्रीय पार्टी होगी PRJ : हरवंश पटेल

 पूर्वांचल राज्य आंदोलन के मुख्य कार्यकारी संयोजक हरवंश पटेल  ने कहा कि PRJ यूपी की एक मात्र क्षेत्रीय पार्टी होगी जो पृथक पूर्वांचल राज्य के गठन के लिए सतत संघर्ष करती आ रही है | 

Purvanchal News Print |लखनऊ। पूर्वांचल राज्य आंदोलन के मुख्य कार्यकारी संयोजक हरवंश पटेल ने कहा कि PRJ यूपी की एक मात्र क्षेत्रीय पार्टी होगी जो पृथक पूर्वांचल राज्य के गठन के लिए सतत संघर्ष करती आ रही है। 

 

एक ऐसी पार्टी है जो आंदोलन के बीच से निकली है। जिसके संघर्षों का लंबा इतिहास है।


यहां मीडिया से बातचीत में श्री पटेल ने कहा कि भारत में सबसे अधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश को विभाजित करके ही इसके पिछड़े हुए क्षेत्रों का विकास हो सकता हैं। जिसकी मांग काफी समय से होती आ रही है। श्री पटेल ने कहा कि यही वजह है कि सत्ता में रहने वाली पार्टियां सारे प्रयासों के बाद भी यूपी के सबसे पिछड़े पूर्वांचल व बुंदेलखंड क्षेत्र का सर्वांगीण विकास नहीं कर पाई। पूर्वांचल की खुशहाली व समग्र विकास के लिए पृथक राज्य के गठन की घोषणा बहुत ही जरूरी है। 


उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कुछ क्षेत्रीय दल राज्य को दर्जा देने की मांग तो करते हैं। लेकिन , सत्ता में पहुंचते ही भूल जाते हैं। ओम प्रकाश राजभर ने भी जब सुभासपा का गठन किया, तब पृथक राज्य के गठन की बात की। लेकिन, सत्ता में पहुंचते ही इस मांग स्वार्थ की भेंट चढ़ा दिया। उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन में रहते हुए कभी भी पूर्वांचल की बदहाली व राज्य गठन का मुद्दा नहीं उठाया। और न तो इस मुद्दे पर उनका कही संघर्ष दिखा। 


श्री पटेल ने कहा कि जब भी पूर्वांचल में कोई राजनीतिक दल गठित करता है, तब सबसे पहले पृथक राज्य गठन की बातें करके पूर्वांचल के लोंगों को गुमराह करने की कोशिश करता है। मगर PRJ का पार्टी गठन के पूर्व पृथक पूर्वांचल राज्य के गठन को लेकर लंबे समय तक संघर्ष करता आ रहा है। PRJ के आंदोलन का एक लंबा इतिहास है। 


उन्होंने कहा कि यूपी में पूर्वांचल को राज्य का दर्जा मिलने के बाद ही पूर्वांचलियों का तेजी से विकास हो सकता है। उन्होंने कहा कि PRJ चुनाव आयोग से रजिस्टर्ड होते ही लोकतांत्रिक तरीके से भी पृथक राज्य के गठन के मुद्दे को जनता के बीच ले जाएगा और इस लड़ाई को तेज करेगा।


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट के सोशल मीडिया  ग्रुप से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewspri