पुलिस को महिलाओं ने दी चेतावनी: शराब की दुकान के बाहर लगी चिखने की दुकानों को हटाने को दिया पत्रक

पुलिस को महिलाओं ने दी चेतावनी: शराब की दुकान के बाहर लगी चिखने की दुकानों को हटाने को दिया पत्रक

कोतवाली पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब सैकड़ों की तादाद में सिरोहूपुर ग्राम सभा की महिलाएं कोतवाली में जा पहुंची| वे आये दिन शराब की दुकानों के बाहर शराबियों द्वारा हुड़दंग मचाये जाने से नाराज थीं| 

सिरोहूपुर ग्राम सभा की महिलाएं कोतवाली में जा पहुंची
Purvanchal News Print | सकलडीहा, चंदौली । स्थानीय कोतवाली पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब सैकड़ों की तादाद में सिरोहूपुर ग्राम सभा की महिलाएं कोतवाली में जा पहुंची। वे आये दिन शराब की दुकानों के बाहर शराबियों द्वारा हुड़दंग मचाये जाने से नाराज थीं। 


कस्बा में शराब की दुकानों के बाहर शराबियों द्वारा हुड़दंग मचाना रोजमर्रा हो गया है। अब तक मारपीट की कई घटनाएं घट चुकी हैं।  


जानकारी के अनुसार कोतवाली सकलडीहा के अंतर्गत इटवा ग्राम सभा में सरकारी देशी अंग्रेजी शराब की दुकान स्थित है। जहां पर कुछ दुकानदार अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए चिखने नाश्ते की दुकान लगाए हुए हैं। वही 2 दिन पहले चिखने की दुकान पर झगड़ा होने के कारण सिरोहूंपुर ग्राम सभा के एक लड़के से मारपीट हो गई थी।   

 चिखने की दुकानों को हटाने को दिया पत्रक
जिसमें उस लड़के को गंभीर चोट आ गई थी । जिसका उपचार जिला अस्पताल में हो रहा है। इसी के विरोध में सिरोहूं पुर की औरतों ने एकजुट होकर कोतवाली परिसर पर चीखने की दुकान को बंद कराने के लिए कोतवाली सकलडीहा में पत्रक देखकर मांग की और चेतावनी देते हुए कहा कि 2 दिन के अंदर दुकान बंद की जाये। इनका था कि अगर 2 दिन के अंदर इन दुकानों को वहां से हटाकर अन्यत्र नहीं किया गया तो हम लोग फिर वापस आएंगे और उचित कार्रवाई करने की मांग करेंगे।


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट  के सोशल मीडिया  ग्रुप से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewsprint