कोतवाली पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब सैकड़ों की तादाद में सिरोहूपुर ग्राम सभा की महिलाएं कोतवाली में जा पहुंची| वे आये दिन शराब की दुकानों के बाहर शराबियों द्वारा हुड़दंग मचाये जाने से नाराज थीं|
सिरोहूपुर ग्राम सभा की महिलाएं कोतवाली में जा पहुंची |
कस्बा में शराब की दुकानों के बाहर शराबियों द्वारा हुड़दंग मचाना रोजमर्रा हो गया है। अब तक मारपीट की कई घटनाएं घट चुकी हैं।
जानकारी के अनुसार कोतवाली सकलडीहा के अंतर्गत इटवा ग्राम सभा में सरकारी देशी अंग्रेजी शराब की दुकान स्थित है। जहां पर कुछ दुकानदार अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए चिखने नाश्ते की दुकान लगाए हुए हैं। वही 2 दिन पहले चिखने की दुकान पर झगड़ा होने के कारण सिरोहूंपुर ग्राम सभा के एक लड़के से मारपीट हो गई थी।
चिखने की दुकानों को हटाने को दिया पत्रक |
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट के सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़े :-