भड़काऊ भाषण व फर्जी खबरों को लेकर मायावती ने जताई चिंता, कहा-उपाय करे सरकार

भड़काऊ भाषण व फर्जी खबरों को लेकर मायावती ने जताई चिंता, कहा-उपाय करे सरकार

मायावती ने भड़काऊ भाषण व फर्जी खबरों को रोकने के लिए सरकार से ठोस उपाय करने की मांग की है| 

बसपा सुप्रीमो मायावती, फोटो-pnp

Purvanchal News Print |

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भड़काऊ भाषण व फर्जी खबरों को रोकने के लिए  सरकार ठोस उपाय करने की मांग की है। 


उन्होंने कहा कि आज खबरिया चैनलों पर भड़काऊ भाषण, फर्जी खबरों के प्रकाशन और प्रसारण  गंभीर चिंता का विषय बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से आम जनजीवन काफी प्रभावित होता है। इसके मद्देनजर सरकार को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए संजीदा उपाय करने की जरूरत है। 


बसपा प्रमुख ने बुधवार को ट्वीट कर कहा की " फेक न्यूज, हेड स्पीच, भड़काऊ भाषण आदि को लेकर ताबड़तोड़ पुलिस की कार्रवाई काफी गंभीर रूप धारण कर चुकी है। 


जिसके तहत यूपी व छतीसगढ़ पुलिस के बीच कल एक टीवी पत्रकार की गिरफ्तारी को लेकर हुआ टकराव मीडिया की सर्खियों में है। जिसकी जबर्दस्त चिन्ता व चर्चा की लहर है।

 पढ़ें: आज की ताजा खबरें Google News के साथ Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ