एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर सकलडीहा कोतवाली निरीक्षक विनोद मिश्रा के साथ पुलिस फोर्स ने पूरे कस्बे में भ्रमण किया और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
पुलिस फोर्स ने पूरे कस्बे में भ्रमण किया |
बता दें कि आज से सावन मास प्रारंभ हो गया है, जहां इस माह में सभी भोले बाबा के दर्शन पूजन करने के साथ कांवर लेकर शंकर जी को जल चढ़ाते हैं और बोल बम के नारे भी लगाते हैं। बीते 2 साल कोरोना काल के बाद इस वर्ष सभी कांवरियोंको भोले बाबा को जल चढ़ाने का अवसर प्राप्त हो रहा है जिसकी तैयारी सभी कांवरिया बहुत धूमधाम से करते हैं।
यह सभी कांवरिया पैदल ही गंगाजी से जल भरकर भोले बाबा को चढ़ाने के लिए जाते हैं कुछ लोग बाबा कालेश्वर नाथ बरठी गांव तो कुछ लोग बाबा विश्वनाथ वाराणसी के लिए प्रस्थान करते हैं। जबकि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही कांवरियों की सुविधा के अनुसार साफ-सफाई सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अन्य व्यवसायों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
इसी के तहत आज जिले में जिले के पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी ने बैठक भी की थी और पुलिस विभाग को आदेशित किया गया था कि आप अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते रहें और कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करें।
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट के सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़े :-