आवास की भूमि के लिए भूमिहीनों ने किया प्रखंड परिसर का घेराव, धरना प्रदर्शन

आवास की भूमि के लिए भूमिहीनों ने किया प्रखंड परिसर का घेराव, धरना प्रदर्शन

  विच्छिबांध और बराव गांव के महादलित बस्ती (सेवरी समुदाय) के लगभग पांच से छः सौ की संख्या में आये भूमिहीनों ने आवासीय भूमि के लिए अंचल व प्रखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों को समझाते अधिकारी
Purvanchal News Print | रामपुर,कैमूर। विच्छिबांध और बराव गांव के महादलित बस्ती (सेवरी समुदाय) के लगभग पांच से छः सौ की संख्या में आये भूमिहीनों ने आवासीय भूमि के लिए अंचल व प्रखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।


मौके पर विकास पदाधिकारी संजय कुमार पाठक ,सिओ लभली कुमारी और बेलाव थाना और करमचत थाना के दरोगा और पुलिस प्रशासन ने उनकी मांगों को सुन समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन जिला से वरीय पदाधिकारी की मांग पर अड़े रहे। और कहा कि जबतक हमलोगों को भूमि नही मिलेगी तबतक धरना प्रदर्शन जारी रहेगी.प्रदर्शन कारी मुख्यालय के मुख्य दरवाजे पर रहेंगे। प्रांगण में दर्जनों जगह ईंट का चूल्हा बना खाना खाना पीना बना रहे थे अड़े रहे। 


जिला से एसडीएम  शाकेत कुमार और  मुख्यालय डीएसपी शाकेत कुमार प्रखंड मुख्यालय लगभग दो बजे पहुँच प्रदर्शन कारी के अध्यक्ष ललन मुसहर और अन्य दो लोगो को बुला उनकी मांगों के विज्ञापन को ले आठ रोज के अंदर भूमि उपलब्ध कराने के कहां गया और अस्वाशन पर प्रदर्शनकारियों ने धरना प्रदर्शन को लगभग साढ़े तीन बजे समाप्त किया।


कम्युनिष्ट पार्टी के नेता कासिम खान के आह्ववान पर मुसहर जाती के अध्यक्ष ललन मुसहर के नेतृत्व में रविवार को अंचल और प्रखंड कार्यालय पर लगभग पांच से छः सौ लोगो ने  महादलित बस्ती के भूमिहीनों ने आवासीय भूमि के लिये प्रखंड मुख्यालय और अंचल कार्यालय पर लगभग 11 बजे प्रदर्शन के बाद, धरना पर बैठ मुख्य गेट और प्रखंड प्रांगण में ईंट का दर्जनों चूल्हा बना खाना पीना की तैयारी में लग गये। वही अध्यक्ष ललन मुसहर ने बताया कि जबतक हमलोगों की मांग पूरी नही होगी।  


 तब तक हमलोग धरना पर बैठे रहेंगे।  वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे जब तक हमलोगों की मांग नही पूरी करेंगे।  तबतक धरना प्रदर्शन जारी रहेगी। हमलोग यही मूख्यालय पर ही खाना पीना बना कर धरना को जारी रखेंगे। धरना प्रदर्शन की जानकारी होते ही सीओ वीडियो सहित पुलिस प्रशासन प्रखंड मुख्यालय पर पहुँच, लोगो को समझाया बुझाया लेकिन प्रदर्शनकारी वरीय पदाधिकारी के बुलाने को ले अड़े रहे।


 लगभग तीन बजे जिला से एसडीएम व मुख्यालय डीएसपी पहुचे। लोगो को समझाया बुझाया और पार्टी के नेता और महादलित के अध्यक्ष ललन मुसहर को बुला बातचीत कर आठ दिनों के अंदर भूमिहिनों को भूमि दिलाने के आश्वाशन दिया, तब लगभग साढ़े तीन बजे धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ , वही इस सम्बंध में सीओ  लभली कुमारी ने बताया कि धरना में लगभग चार सौ लोग बाहरी थे। 


वही विच्छि बांध में लगभग 80 महादलित लोगों को दो से तीन एकड़ भूमि का लाल कार्ड पर्चा पूर्व में दिया गया है। जो भूमिहीन हैं उनको भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। जिनके भूमि पर दखलंदाजी नही है, उन्हें दखल कब्जा दिलाई जायेगी। इस सम्बंध में एसडीएम  शाकेत कुमार ने बताया कि विच्छिबांध के महादलित लोगो की जनकारी सीओ से ली गई, जिन महादलित को भूमि नहीं है। 


उनको भूमि आठ रोज के अंदर उपलब्ध कराई जाएगी। जिनको भूमि का पर्चा मिला है।  उनके भूमि का दखल नहीं  होगा तो दखल कब्जा दिलाई जायेगी। और मापी कराई जाएगी मौके पर बेलॉव छोटा दरोगा कामता प्रसाद करमचट थाना  के एलटीएफ प्रभारी राजीव रंजन और रामजी मुसहर,बहादुर मुसहर,फूल कुमारी, सहित पुलिस प्रसासन व सैकड़ों प्रदर्शनकारी मौजूद थे।


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट के सोशल मीडिया  ग्रुप से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewsp