सकलडीहा के तीन विद्यालयों के खिलाफ बीईओ ने जारी की कारण बताओ नोटिस,आरोप आरटीई के तहत फीस वसूली का

सकलडीहा के तीन विद्यालयों के खिलाफ बीईओ ने जारी की कारण बताओ नोटिस,आरोप आरटीई के तहत फीस वसूली का

सकलडीहा के बृज नंदनी कान्वेंट स्कूल, एम्ब्रोसिया एकेडमी , डा०बी आर शिक्षा संस्थान के खिलाफ बीईओ विद्यालयों ने कारण बताओ नोटिस जारी की | आरटीआई कार्यकर्ता दयाशंकर खरवार ने खंड शिक्षा अधिकारी को अपने 7 जून के शिकायती पत्र के माध्यम से शिकायती की | 


Purvanchal News Print | चंदौली । आरटीआई कार्यकर्ता दयाशंकर खरवार के शिकायती पत्र पर विकास खंड सकलडीहा के 3 विद्यालयों के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।आरटीई 2009 12(C)1 निशुल्क बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत कन्वेंट मान्यता प्राप्त विद्यालयों को नामांकन के सापेक्ष 25% निशुल्क बच्चों को पढ़ाने का प्रावधान है। 

आरटीआई कार्यकर्ता दयाशंकर खरवार ने खंड शिक्षा अधिकारी को अपने 7 जून के शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि विकासखंड सकलडीहा के बृज नंदनी कान्वेंट स्कूल सकलडीहा, एम्ब्रोसिया एकेडमी ताजपुर सकलडीहा, डा०बी आर शिक्षा संस्थान सकलडीहा द्वारा निःशुल्क आरटीई के तहत नामांकित छात्रों से विभिन्न मदों के नाम पर फीस वसूली की गई है, जो शासन के आदेशों की खुली अवहेलना है। 


Click Read: 


सकलडीहा में BSA ने किया औचक निरीक्षण, प्रधानाध्यापक के कार्यों को सराहा


पर्यावरण को संतुलित रखने में करें सहयोग: बीएसए


शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय ने तीनों विद्यालयों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय ने बताया कि प्राप्त शिकायती पत्र पर विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। वही शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से कॉन्वेंट स्कूल संचालकों में खलबली मची हुई है और सभी अपने अपने स्तर से इस मामले का निपटारा कराने में लगे हुए हैं।


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewsp