चंदौली: स्थानांतरण /पटल परिवर्तन में अनियमितता के खिलाफ फार्मासिस्टों ने की बैठक

चंदौली: स्थानांतरण /पटल परिवर्तन में अनियमितता के खिलाफ फार्मासिस्टों ने की बैठक

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की डीपीए अध्यक्ष व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्वांचल प्रभारी आनंद मिश्रा की अध्यक्षता में  हुई बैठक में कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर चर्चा की गई| 

 स्थानांतरण /पटल परिवर्तन में अनियमितता के खिलाफ फार्मासिस्टों ने की बैठक

Purvanchal News Print |चंदौली। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन चंदौली की एक बैठक डीपीए अध्यक्ष व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्वांचल प्रभारी आनंद मिश्रा की अध्यक्षता में की गई। आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में आयोजित बैठक में कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर चर्चा की गई। 


 इसके उपरांत एक पत्र तैयार किया गया, जिसमें मुख्य चिकित्साअधिकारी से स्थानांतरण /पटल परिवर्तन के अनियमितताओं में प्रभावी हस्तक्षेप कर तत्काल प्रभाव से संशोधित कर समभाव से नियमावली के अनुसार कार्रवाई करने की बात कही गई। वही नेतृत्व के प्रतिनिधि ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।


 तत्पश्चात डीपीए के अध्यक्ष व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्वांचल प्रभारी श्री मिश्रा ने कहा कि किसी भी कर्मचारी के साथ शोषण बर्दाश्त नहीं होगा ।हम संबंधित अधिकारियों से विनम्र निवेदन करते हैं कि राजकीय नियमावली के अनुसार कर्मचारियों के स्थानांतरण /पटल परिवर्तन किए जाएं। वही डीपीए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश सिंह ने संगठन के कर्मचारियों का शासनादेश के अनुसार हर महीने प्रथम सप्ताह में विभागाध्यक्षों द्वारा बैठक करने की बात कही गयी। 

 

बैठक का संचालन कर रहे जिला मंत्री पारस राय ने कर्मचारियों के लंबित पड़े स्थाई ग्रेड पे निर्धारित व बकाया डीए 2020-21 एरियर के भुगतान कोअविलंब करने की बात कही। तत्पश्चात संगठन के पूर्व प्रदेश महामंत्री स्वर्गीय राम उजागीर यादव जी के आकस्मिक मृत्यु पर श्रद्धांजलि अर्पित की उनके द्वारा फार्मासिस्टों के प्रति किए गए कार्यों की सराहना भी की गई। 


 बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष आनंद मिश्रा ,उपाध्यक्ष बृजेश ,सत्येंद्र कुमार, मनोज सेठ, अजय सिंह, रविंद्र सिंह, हेमंत शर्मा ,जेबी सिं,ह जेके सिंह, उमेश, राजेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।


 पढ़ें: आज की ताजा खबरें Google News के साथ Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ