Railway Recruitment Cell: बिना परीक्षा की रेलवे में नौकरी, अप्रेंटिस के 1659 पदों पर बंपर भर्ती

Railway Recruitment Cell: बिना परीक्षा की रेलवे में नौकरी, अप्रेंटिस के 1659 पदों पर बंपर भर्ती

Railway Recruitment Cell: भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है | बोर्ड ने रेलवे में अप्रेंटिस के 1659 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है |
सांकेतिक फोटो 
Purvanchal News Print | नई दिल्ली/ प्रयागराज | Railway Recruitment Cell (भारतीय रेलवे) में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। भर्ती बोर्ड ने रेलवे में अप्रेंटिस के 1659 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके लिए 24 साल तक की उम्र के 12वीं पास उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर पहली अगस्त तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। 

रेलवे द्वारा निकली गई इस बम्पर भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन बिना परीक्षा के सीधे कक्षा 12वीं के नंबर के आधार पर किया जाएगा

योग्यता: न्यूनतम आवश्यक योग्यता के तहत आवेदक कक्षा 10वीं या 12वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। साथ ही उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित किसी भी ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए।

आवेदक की उम्र: आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष है। जबकि अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना का आधार पहली मई, 2022 रखा गया है। इस हिसाब से आरक्षण के तहत रिजर्व कैटेगरी में अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छूट दी गई है।

चयन का आधार: मैट्रिक और आईटीआई दोनों पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

In case of Direct Recruitment from Open Market to Posts / Categories in Level 

(Rs. 18,000/- - Rs. 56,900/

Railway Establishments and possessing National Apprenticeship Certificate (NAC) 

will be given preference in filling up 20% vacancies on qualifying the requisite norms 

notified by RRB/RRC.

ऐसे करें यहां ऑनलाइन अप्लाई

Railway Recruitment Cell: भारतीय रेलवे में निकली भर्ती में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाएं।

फिर होमपेज पर नोटिफिकेशन बॉक्स में जाकर RRC/NCR/01/2022 For the slot of 2022-2023 लिंक पर क्लिक करें।

आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें। पहले आपके मोबाइल फोन पर पंजीकरण संख्या और पासवर्ड आ जाएगा।



अब पंजीकरण फॉर्म पूरा भरें, यहां मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करन अनिवार्य है। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें। आवेदन की एक कॉपी प्रिंट कर अपने पास रख लें। विस्तृत जानकारी रेलवे की बेवसाइट पर दी गयी है।

 पढ़ें: आज की ताजा खबरें Google News के साथ Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ