सीएसपी संचालक ने वितरित की प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान प्रमाण पत्र

सीएसपी संचालक ने वितरित की प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान प्रमाण पत्र

सीएससी संचालक व समाजसेवी कृष्ण कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में अभ्यार्थियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान प्रमाण पत्र वितरित किया गया| 

अभ्यार्थियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान प्रमाण पत्र वितरित किया गया। 

सकलडीहा ,चंदौली। रविवार को धानापुर ब्लाक के निदिलपुर गांव में सकलडीहा के सीएससी संचालक व समाजसेवी कृष्ण कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में अभ्यार्थियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान प्रमाण पत्र वितरित किया गया। 


इनका प्रमाण पत्र पाते ही सभी अभ्यार्थियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। पत्रकारअनिल कुमार सेठ से बातचीत में समाजसेवी कृष्णा गुप्ता ने बताया कि यह प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान का कार्यक्रम निशुल्क कराया जाता है। 


जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के पुरुष महिला लड़के लड़कियां सभी इसकी शिक्षा निशुल्क ले सकते हैं। वही इस मिशन में अभ्यर्थियों को इंटरनेट संबंधित सारी सुविधाएं जैसे मेल बनाना फार्म भरना व ऑनलाइन परीक्षा देने के साथ अन्य जानकारियां भी दी जाती हैं।


खबर है कि जनपद चंदौली में यह कार्यक्रम सीएससी संचालकों द्वारा चलाई जा रही है। जिसमें कृष्ण कुमार गुप्ता कॉमन सर्विस सेंटर के पास यह सुविधा उपलब्ध है। वही इस योजना के तहत अभी तक लगभग 450 अभ्यर्थियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण साक्षरता अभियान के तहत प्रमाण पत्र सौंपा जा चुका है और आगे भी जो भी लोग इसको करना चाहेंगे उन्हें निःशुल्क यह सेवा प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम दौरान इस अवसर पर निदिलपुर के ग्राम प्रधान रमाकांत जी के साथ अन्य सहयोगी गण मौजूद रहे।