Chandauli News | घोसवां से कावरियों का पहला जत्था बाबा धाम रवाना

Chandauli News | घोसवां से कावरियों का पहला जत्था बाबा धाम रवाना

ग्राम सभा घोसवां से शिव एवं काली माता के  मन्दिरों में पूजा अर्चना करते  हुए और बोल बम हर हर महादेव के गगन भेदी नारों के साथ बोल बम  का नारा है, बाबा एक सहारा है बोलते हुये बाबा के साथ बैजनाथ धाम को रवाना हुए |

घोसवां गाँव से बाबा धाम को रवाना होते कावरियों जत्था, फोटो -PNP

धीना, चंदौली |  स्थानीय विकास खंड बरहनी अंतर्गत स्थित ग्राम सभा घोसवां से रविवार की सुबह गाँव के शिव एवं  काली माता के  मन्दिरों में पूजा अर्चना करते  हुए और बोल बम हर हर महादेव के गगन भेदी नारो के साथ बोल बम  का नारा है,  बाबा एक सहारा है  के नारों को बोलते हुये बाबा बैजनाथ धाम को रवाना  हुए |

 इस अवसर पर ग्राम प्रधान  घोसवा अनूप सिह ,बाबा  किसान  सेवा  समिति के अध्यक्ष  गोवर्धन  सिहं, सचिव  सच्चिदानन्द  सिहं ,क्षेत्र  पंचायत  सदस्य  पति  ओमप्रकाश  सिह, विजय सिहं, रघुबंश सिह  एवं  गाँव के लोगों ने  बोतल का पानी  एवं  साधन की ब्यवस्था  करके  बोल बम का  नारा देकर घोसवां से रवाना  किये |