कुर्मी क्षत्रिय सभा के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष चंद्रजीत उर्फ सोनू पटेल को बनाए जाने पर एससी एसटी टीचर एसोसिएशन के सदस्यों, पीजी कॉलेज सकलडीहा के छात्र संघ अध्यक्ष सहित कई लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है |
![]() |
चंद्रजीत उर्फ सोनू पटेल |
चन्दौली। कुर्मी क्षत्रिय सभा के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष चंद्रजीत उर्फ सोनू पटेल को बनाए जाने पर एससी एसटी टीचर एसोसिएशन के सदस्यों, पीजी कॉलेज सकलडीहा के छात्र संघ अध्यक्ष सहित कई लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।
इस मनोनयन को लेकर कुर्मी क्षत्रिय सभा के प्रति आभार व धन्यवाद देते हुए कहा कि श्री पटेल के नेतृत्व में कुर्मी क्षत्रिय सभा निरंतर प्रगति करता रहेगा। कहा श्री पटेल सिर्फ एक कुर्मी सभा के ही नहीं ऐसे व्यक्ति हैं, जो बराबर दलितों, गरीबों, पिछड़ों व असहाय लोगों के लिए काम कर रहे हैं। कुर्मी क्षत्रिय सभा ने उन्हें संगठन की जिम्मेदारी सौंपकर एक कुर्मी क्षत्रिय सभा के साथ ही नहीं अन्य वर्गों को भी उचित सम्मान दिया है।
Click Read: कुर्मी क्षत्रिय सभा के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष बनें सोनू पटेल, बधाइयों का लगा तांता
श्री पटेल को प्रदेश युवा अध्यक्ष बनाए जाने पर एससी-एसटी टीचर एसोसिएशन के अरुण रत्नाकर, निठोहर सत्यार्थी गिरिजेश दादा, दीनबंधु दीनानाथ, अजय यादव, शिक्षा मित्र संघ जिला अध्यक्ष अजीत यादव, सकलडीहा पीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष ऋषिकेश भारत, अजीत पाठक, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव, भाई राम जी, संतोष भारती सहित सैकड़ों लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
गाजीपुर में बैठक में मुहं मीठा करा जताई खुशी, नेतृत्व में संगठन को आगे बढ़ाने का निर्णय
उधर, गाजीपुर जिले के करंडा विकास खंड अंतर्गत मैनपुर के विवेकानंद स्कूल प्रांगण में कृष्णा पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में चंद्रजीत पटेल को कुर्मी क्षत्रिय महासभा का प्रदेश युवा उपाध्यक्ष बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए एक दूसरे का मुहं मीठा कराया।
बैठक में संजय पटेल रोहित, रोशन, विवेक पटेल, मनजीत पटेल, पंकज पटेल, अमित पटेल, विश्वजीत पटेल, कन्हैया पटेल, मुरारी पटेल, गोलू, पार्वती पटेल, गुड्डू पटेल, मुन्ना पटेल, धर्मेंद्र पटेल, अभय पटेल, मुकेश पटेल,छोटू पटेल, बबलू पटेल, राज पटेल, मोनू पटेल आदि लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की और साथ ही उनके नेतृत्व में कुर्मी क्षत्रिय सभा संगठन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया।