विकास कार्यों के बाद ही गांवों की बदलेगी तस्वीर: सुशील सिंह

विकास कार्यों के बाद ही गांवों की बदलेगी तस्वीर: सुशील सिंह

बरहनी विकास खण्ड के रामपुर गांव में शनिवार को विभिन्न विकास कार्यो का उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया | 

ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए  MLA  सुशील सिंह  Photo- PNP

मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह ने फीता काटकर किया विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन 

Purvanchal News Print | 

धीना, चंदौली । बरहनी विकास खण्ड के रामपुर गांव में शनिवार को विभिन्न विकास कार्यो का उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें इंटरलॉकिंग, चहारदीवारी, गेट, आरसीसी सड़क, पक्की नाली आदि कार्य शामिल रहे। मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह ने विभिन्न विकास कार्यो का फीता काटकर उद्घाटन किया।

Click Read: अधिकारियों की उदासीनता से नहर (बाहा) में अतिक्रमण से हर साल हो जाती किसानों की फसल बर्बाद

विधायक सुशील सिंह ने कहा कि मेरी सोच है कि गांवो की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करवाकर विकास को अमलीजामा पहनाया जाए।ताकि आने वाले समय में गांव की तस्वीर को बदला जा सके। इसके लिए प्राथमिकता से गांव में नाली, बिजली, पानी, सरकारी विद्यालयो  पर मूल सुविधाओं को पूरा करवाने का काम किया जा रहा है।


विधायक सुशील सिंह ने कहा कि रामपुर गांव में लगभग 1 करोड़ की लागत से विकास कार्य करवाया गया है।


इसमें सरकारी विद्यालय में खेलकूद का मैदान, चहारदीवारी, गेट, विद्यालय मरम्मत, टाइल्स लगवाने के काम किया गया। जबकि गांव में  इंटरलॉकिंग, आरसीसी सड़क, पक्की नाली का निर्माण कराया गया।इस मौके पर संतोष बिन्द, जितेंद्र सिंह, बलराम पाठक,पवन सिंह, विक्की सिंह, इंद्रजीत बिन्द, आशिक अंसारी, अजीत सिंह, सुनील पांडेय, नगीना बिन्द, दीपक सिंह आदि रहे।

 पढ़ें: आज की ताजा खबरें Google News के साथ Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।