DM संजीव सिंह ने समाधान दिवस के अवसर पर तहसील नौगढ़ में जनता की समस्यायें सुनी और त्वरित निस्तारण करने हेतु सम्बंधित अधिकारीगण को आदेशित किया |
नौगढ़ तहसील दिवस में डीएम जनता कीसुनी समस्यायें |
संपूर्ण समाधान दिवस में 96 पड़ें शिकायती पत्र, 06 मामलों का मौके पर निस्तारण
Purvanchal News Print |
नौगढ़, चंदौली । जिलाधिकारी संजीव सिंह ने समाधान दिवस के अवसर पर तहसील नौगढ़ में जनता की समस्यायें सुनी और त्वरित निस्तारण करने हेतु सम्बंधित अधिकारीगण को आदेशित किया। नौगढ़ तहसील में तैनात पेशकार रविन्द्र प्रसाद को अवैध धन उगाही एवं अन्य कतिपय शिकायतों पर जिलाधिकारी द्वारा निलम्बन का आदेश दिया गया।
जिलाधिकारी इस दौरान उन्होने शिकायतकर्ताओं से फोन पर संवाद स्थापित किया। जिसमें आख्या का निस्तारण उन्हें संतोषजनक मिला। तहसील दिवस में उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया तथा साफ -सफाई की व्यवस्था को भी देखा गया। समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सभी अभिलेख अद्यतन रखने के निर्देश दिये।
Click Read: चंदौली में पत्नी की हत्या के मामले में अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम ने पति व जेठ को उम्र कैद की सजा सुनाई
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 96 मामले आए जिसमें से 06 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा अनुरूप कार्य करें नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी किसी के समस्या को त्वरित निदान करने की कोशिश करें उसमे कत्तई हीला-हवाली बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
DM ने कहा कि सरकार की मंशा अनुरूप कार्य करेंअधिकारी, |
सपूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी वाई के राय, उपजिलाधिकारी अनिल गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित पुलिस विभाग से अधिकारी उपस्थित थे।
☝ पढ़ें: आज की ताजा खबरें Google News के साथ Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ।