चंदौली डीएम दूसरे दिन भी निकले औचक निरीक्षण पर, फिर एक दर्जन हुए अनुपस्थित , कटा वेतन देंगे स्पष्टीकरण

चंदौली डीएम दूसरे दिन भी निकले औचक निरीक्षण पर, फिर एक दर्जन हुए अनुपस्थित , कटा वेतन देंगे स्पष्टीकरण

 डीएम संजीव सिंह द्वारा लगातार दूसरे दिन भी औचक निरीक्षण पर निकले | वे चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व खण्ड विकास कार्यालय पहुंचे  | निरीक्षण में करीब एक दर्जन तक कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये | सभी का एक दिन का वेतन रोकने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये |

जानकारी लेते डीएम संजीव सिंह,फोटो -PNP 

नहीं सुधरे तो तीसरे दिन से सीधे होगी निलंबन की कार्रवाई

 चंदौली । डीएम संजीव सिंह द्वारा लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी औचक निरीक्षण पर निकले। इस दौरान वे चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व खण्ड विकास कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में करीब एक दर्जन तक कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। सभी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।


इसे भी पढ़े :

 👉 औचक निरीक्षण: डीएम ने डियूटी से अनुपस्थित दर्जनभर कर्मचारियों का एक दिन का काटा वेतन

👉 राज्यमंत्री ने गिनाई प्रदेश सरकार की 100 दिनों की उपलब्धियां, जिले में शीघ्र शुरू होगा स्टेडियम का निर्माण

👉 DM की जनसुनवाई: पीड़ित महिला को घंटे भर में मिला न्याय, शिकायत फिर तत्काल जाँच और हो गया लेखपाल निलंबित

 👉 National Worm Day : डीएम ने स्कूली बच्चों को खिलाई एल्बेंडाजोल की गोली


कर्मचारियों के इस रवैये से जिला अधिकारी काफी खिन्न नजर आए। कहा कि लगता है कि यह कर्मचारी सुबह अखबार नहीं पढ़ते और समाचार पत्र नहीं देखते है। इसलिए इनको समझ में नहीं आ रहा है कि वे अपने दफ्तर में समय से पहुंचकर कार्यों का निर्वहन शुरू कर दें। 


डीएम ने चेताया कि अब तीसरे दिन से औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए जाने पर सीधे निलंबन की कार्रवाई शुरू करूंगा। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली पर नाराजगी जताई ।यहां साफ सफाई मनरेगा कार्यों की जानकारी ली। सभी कर्मियों को  समय से उपस्थित रहकर विभागीय कार्यों का निर्वहन किए जाने के निर्देश दिए। 

स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव कक्ष दवाओं की उपलब्धता, वैक्सीन, कच्छ, टॉयलेट बाथरूम परिसर की साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को देख से असंतुष्ट नजर आये। जिलाधिकारी ने कर्मचारियों के साथ स्वास्थ्य केंद्र और विकास खंड के प्रभारियों पर खासा नाराज दिखे। निरीक्षण के दौरान इनके साथ सकलडीहा एसडीएम मनोज पाठक, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह और बलुआ पुलिस मौजूद रही।   


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewsp