कैसा नेता- कौन अधिकारी: खुले आसमान के नीचे आठ परिवार सँग रहने को मजबूर हुए भूमिहीन सियाराम, किसे कहे रहनुमा ?

कैसा नेता- कौन अधिकारी: खुले आसमान के नीचे आठ परिवार सँग रहने को मजबूर हुए भूमिहीन सियाराम, किसे कहे रहनुमा ?

जनपद के विकास खंड धानापुर अंतर्गत स्थित ग्राम सभा रैथा में एक गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे अपने परिवार बच्चों के साथ जीवनयापन करने को मजबूर हैं |

प्लास्टिक डालकर परिवार बच्चों साथ जीवन यापन करते सियाराम, फोटो -PNP

धीना, चंदौली  | जनपद के विकास खंड धानापुर अंतर्गत स्थित ग्राम सभा रैथा में एक गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे अपने परिवार बच्चों के साथ जीवन यापन करने को मजबूर हैं |अब सवाल यह है कि इस बारिश में कैसे सियाराम छोटे छोटे बच्चे के जीवन गुजा रें। इनका रहनुमा कौन बनेगा ?   

प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना के तहत सूची में नाम मगर अधिकारी व ग्राम प्रधान बजट न होने का रोना रो रहे हैंअब सवाल यह है कि इस बारिश में कैसे सियाराम छोटे छोटे बच्चे के जीवन गुजार रहे हैं । इनका रहनुमा कौन बनेगा ?  

 धानापुर विकास खंड में स्थित ग्राम सभा रैथा निवासी सियाराम राम (दलित )का कच्चा मकान पिछले साल तेज बारिश  में गिरकर जमींदोज हो गया | तब से यह गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे प्लास्टिक डालकर सियाराम राम अपनी पत्नी गुड्डी देवी, चार लड़की खुशबु 15 वर्ष , ख़ुशी 13, चंचल1 2, आँचल 10 और  दो लड़के रतन 6, शुभम 3 साल कुल संख्या आठ लोगों के साथ दैनिक मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं  


जीवनयापन के लिये सफ़ेद कार्ड बना है। जिस पर प्रति महीने चावल, गेंहूँ मिलाकर 30 किलो राशन मिलता है | सियाराम के नाम एक इंच जमीन खेती की नहीं है | प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना के तहत सूची में नाम आ चुका है, बजट के अभाव में आवास नहीं बन पा रहा है | पेयजल हेतु बस्ती में हैण्डपम्प लगा है उसमें दूषित पानी आ रहा है, इस वजह से पेयजल की भी घोर किल्ल्त है।  


ग्राम प्रधान मुहम्मद इजहार उनके प्रतिनिधि मुहम्मद दिलशेर ने बताया कि सियाराम राम पुत्र स्व रामचंद्र राम का नाम प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना की सूची में है बजट मिलते ही इनका आवास प्राथमिकता के तौर पर बनवाया जायेगा। मेरे द्वारा उन्हें व्यक्तिगत रूप से आर्थिक मदद समय समय पर भी दिया जाता है | अब सवाल यह है कि इस बारिश में कैसे सियाराम छोटे छोटे बच्चे के जीवन गुजरें। इनका कौन रहनुमा बनेगा ?   


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewsp