चंदौली: पारिवारिक विवाद में घर से भागी महिला पुल से गंगा नदी में कूदी, तलाश जारी

चंदौली: पारिवारिक विवाद में घर से भागी महिला पुल से गंगा नदी में कूदी, तलाश जारी

पारिवारिक विवाद से क्षुब्ध एक विवाहिता शनिवार को सामने घाट शास्त्री पुल से गंगा नदी में कूद गई| राहगीरों से घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची लंका पुलिस ने गोताखोरों और एनडीआरएफ की मदद से महिला की तलाश में जुट गई|

नौका से गंगा में कूदी महिला की तलाश शुरू
Purvanchal News Print

चंदौली /वाराणसी । पारिवारिक विवाद से क्षुब्ध एक विवाहिता शनिवार को वाराणसी सामने घाट शास्त्री पुल से गंगा नदी में कूद गई। राहगीरों से घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची लंका पुलिस ने गोताखोरों और एनडीआरएफ की मदद से महिला की तलाश में जुट गई। यह महिला चंदौली जनपद के धीना थाना क्षेत्र की बताई गयी है।  


 खबर है कि घर में विवाद होने पर नाराज होकर चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के हिनौता गांव निवासी रमेश की पत्नी कुमकुम (20) किसी साधन से वाराणसी सामने घाट स्थित शास्त्री पुल पर पहुंच गयी । कुछ देर इधर-उधर टहलने के बाद महिला पुल की रेलिंग पर चढ़ कर गंगा नदी में कूद गई। यह देख आसपास से गुजर रहे लोगों ने शोर मचान शुरू किया  । गंगा में जलस्तर बढ़ने और तेज लहरों के बीच महिला बह गई। राहगीरों की सूचना पर लंका पुलिस मौके पर पहुंची।


बताते हैं कि वाराणसी नगवा चौकी प्रभारी, एनडीआरएफ और जल पुलिस के साथ खास नौका से गंगा में कूदी महिला की तलाश शुरू कर दी। सोशल मीडिया के जरिये जानकारी मिलने पर महिला का पति और अन्य परिजन भी मौके पर आ गए। पति रमेश ने मीडिया को बताया कि कुमकुम पारिवारिक विवाद के बाद घर से निकल गयी थी। हम लोग उसे ढूंढ ही रहे थे कि सोशल मीडिया के जरिये विवाहिता के कूदने की जानकारी मिली तो यहां पहुंचे।


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewsp