' नए राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू ' का चुना जाना ' सनातनी परंपरा का निर्वाह ' करना

' नए राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू ' का चुना जाना ' सनातनी परंपरा का निर्वाह ' करना

वनों में रहने वाले बंधु भागनी को मूलनिवासी, आदिवासी जो नगरों में रहते थे वे आर्य और द्रविड़ बाद में जिसे पुष्ट करने का काम नेहरू माडल के नाम पर वामपंथियों और कांग्रेसियों जिहादियों और चर्च ने किया | आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने इस विमर्श को तिलांजलि दे चूका है ।


रिपोर्ट : जयराम  राय (चंदौली जिले का मान्यता प्राप्त पत्रकार है )

चंदौली । आखिरकार भारतीय जनता पार्टी ने अपने भगवान श्री राम के आदर्श को बनाए रखने के लिए उनके पद चिन्हों पर चलते हुए उनकी सोच को आज पुनः धरती पर लाने का प्रयास किया है । 


इस प्रयास को बीजेपी को भारतीय जन खोज पार्टी की संज्ञा उन्हें मिल गई है, लेकिन भगवान राम के दूरदर्शी प्रयास को मोदी सरकार ने सफल किया |  क्योंकि..वनवासी समाज से माँ शबरी वंश परम्परा वाली प्रभु राम की अनुयायी द्रौपदी मुर्मू भारत की महामहिम राष्ट्रपति चुनी गई..  शत-शत अभिनन्दन महामहिम |  


भारत को बांटने के लिए जो विभाजन रेखा अंग्रेज ने खींची। वनों में रहने वाले बंधु भागनी को मूलनिवासी, आदिवासी जो नगरों में रहते थे वे आर्य और द्रविड़ बाद में जिसे पुष्ट करने का काम नेहरू माडल के नाम पर वामपंथियों और कांग्रेसियों जिहादियों और चर्च ने किया । आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने इस विमर्श को तिलांजलि दे चूका है ।


नदियों के तटों व जंगल में रहने वाले शृंगवेरपुर के राजा निषादराज गुह, नदी तट पर रहने वाले केवट, गृद्धकूट पर्वत, अरण्य व वृक्षों पर रहने वाले आर्य जटायु, भक्ति व समर्पण की प्रतिमूर्ति एवं वन में साधनारत शबरी, पर्वतों एवं वन में रहने वाले नर अर्थात् वानर-सुग्रीव, हनुमान आदि, गुफाओं में रहने वाली तपस्विनी स्वयंप्रभा, समुद्र तट पर साधना कर रहे सम्पाती, सामुद्रिक विद्या व शिल्प कला के जानकार नल-नील, आकाश गमन में सिद्ध हनुमान एवं अंगद आदि, गुफा-कंदरा या घोर जंगलों व आश्रमों में तपस्या करने वाले विश्वामित्र, अगस्त्य, अत्रि तथा भरद्वाज मुनि, नगरों में वसने वाले अयोध्या व मिथिलावासी इत्यादि सभी मूलतः सनातनी ही हैं। 


इस प्रकार किसी को पहाड़ों में, किसी को नदियों के किनारे, किसी को सघन वन में, किसी को रेगिस्तान में, बर्फ में, पठार में, समुद्र के भीतर, समुद्र के किनारे, द्वीप में, पेड़ों पर, किसी को कच्चे मकान में तो किसी को महलों में, किसी को पशुओं के बीच, किसी को खुले खेतों या खौर में, किसी को बैलगाड़ियों या रथ में ही रहने का अभ्यास था तथा वे सभी स्थानविशेष की जलवायु एवं शारीरिक व मानसिक तप के अनुरूप वस्त्र आभूषण पहनते थे। ना कोई पूर्ण था ना कोई अपूर्ण था। एक-दूसरे के पूरक तो अवश्य थे, किंतु सभी स्वाभिमानी व आत्मनिर्भर भी थे। 


इस विकसित सर्वोच्च सामाजिक व्यवस्था को तोड़ पाना बहुत कठिन था। धरती पर रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति संपूर्ण धरती की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध थे, इस बात का प्रमाण अथर्ववेद में भी निहित है । 


" ये ग्रामा यदरण्यं या: सभा अधि भूम्याम् । ये संग्रामा: समितयस्तेषु चारु वदेम ते। अर्थात् चाहे कोई गाँव के हों या बड़ी सभाओं के सभासद, या किन्हीं समितियों के स्वामी हों, वे सभी सम्पूर्ण प्रकृति व धरती की रक्षा एवं संवर्द्धन के लिए संकल्पित हों, एकजुट हों। यहां सनातनी परंपरा की जीत हुई है और भारतीय जनता पार्टी ने भारतीय जनखोज पार्टी साबित हो  गई । 


( ये लेखक के अपने विचार , रिपोर्ट हैं, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट अपने ब्लॉग में उचित जगह दिया है, किसी विवाद में जिम्मेदार नहीं होगा )


👉 पूर्वांचल हिंदी समाचारBreaking News हिंदी में पहले पढ़ें | Purvanchal News Print । सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें पूर्वांचल का इतिहास व राजनीती, हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात, पढ़े समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक, भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram .