Breaking News | पहली अगस्त से बक्सर वाराणसी बक्सर शटल की तर्ज पर चलेगी एक स्पेशल EMU पेसेंजर ट्रेन

Breaking News | पहली अगस्त से बक्सर वाराणसी बक्सर शटल की तर्ज पर चलेगी एक स्पेशल EMU पेसेंजर ट्रेन

पहली अगस्त से स्पेशल EMU पेसेंजर ट्रेन अप गाड़ी संख्या 03649 बक्सर से सुबह 6/20बजे चलकर धीना 7/41पर पहुंचकर वाराणसी जंक्शन 10/15बजे पहुंचेगी | फिर, डाउन में गाड़ी संख्या 03650 बनकर वाराणसी जंक्शन से शाम 6/15 बजे चलकर धीना रात्रि 9/05 पर पहुंचेगी |  

धीना अप -पलेटफार्म पर ख़डी EMU स्पेशल ट्रेन-फाइल फोटो

धीना, चंदौली  | यात्री सुविधा को देखते हुए रेलवे बोर्ड नई दिल्ली ने एक अगस्त से बक्सर वाराणसी बक्सर शटल की तर्ज पर एक स्पेशल EMU पेसेंजर ट्रेन बक्सर से वाराणसी जंक्शन और वही वापसी में वाराणसी जंक्शन से बक्सर तक चलाने का निर्णय लिया है। जिससे क्षेत्रीय जनता में हर्ष व्याप्त है |

..और भी ख़बरें-

👉सुबह 03207 EMU को DDU के बजाय वाराणसी जंक्शन और दोपहर 03289 डाउन EMU को शाम वाराणसी जंक्शन से चलाने की मांग

👉 News | चिरईगांव में सर्प दंश से वृद्ध की मौत

👉 फिल्म अभिनेत्री बिपाशा बसु (film actress bipasha basu) प्रेग्नेंट (Pregnant) , मां बनने वाली हैं

👉 Sonbhdra News | सोनभद्र में सर्प दंश से आठ की हालत बिगड़ी

निवर्तमान रेल मंत्री मनोज सिन्हा ने लोकसभा चुनाव के पूर्व धीना रेलवे स्टेशन पर ऊपरगामी पुल की आधार शिला रखते समय क्षेत्रीय जनता की मांग पर गाड़ी संख्या 63229 अप बक्सर से सुबह 6/20बजे चलकर धीना 7/41पर पहुंचकर वाराणसीजंक्शन 10/15बजे |  फिर डाउन में वाराणसी जंक्शन से शाम 6/15बजे चलकर धीना रात्रि 9/05पर पहुंचती थी, जिसे करोना काल में लॉकडाउन के समय से ही बंद कर दी गयी थी | क्षेत्रीय धीना पत्रकार दिवाकर राय ने इस समस्या को प्रमुखता से समाचार पत्रों में प्रकाशित किया था |


 जिसको रेलवे बोर्ड नई दिल्ली व डीआरएम दानापुर ने यात्री सुविधा को ध्यान में रखतेहुए उसी ईयमयू ट्रेन को गाड़ी संख्या बदलकर अप में बक्सर से गाड़ी संख्या 03649 तथा डाउन में वाराणसी जंक्शन से गाड़ी संख्या 03650 बनकर उसी समय सारिणी पर एक अगस्त से चलाने का निर्णय लिया है |

 इस ईयमयू ट्रेन से यात्रा करके पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी जंक्शन से मेल /एक्सप्रेश पकडकर आगे यात्रा करने, कोर्ट कचहरी कार्य करके, बीमारी से बीमार लोग अच्छी स्वास्थ्य लाभ बीएचयू ,कबीर चौरा, पाण्डेय पुर, हॉस्पिटल प्राइवेट अस्पताल में इलाज जाँच कराकर वाराणसी जंक्शन से विभिन्न स्टेशनों पर उतरकर अपने घर जा सकेंगें। इसके लिए क्षेत्रीय जनता ने रेल मंत्री व डीआरएम दानापुर के प्रति आभार व्यक्त किया है |


Purvanchal News Print Group Social Media Handles:-

👉 Facebook-   https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 Twitter-        https://twitter.com/purvanchalprint

👉  Instagram - https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉  Teligram -    https://t.me/purvanchalnews