Chandauli News | सेवखर कला कम्पोजिट विद्यालय में शिक्षिका की बच्चों से जातिसूचक संबोधन की शिकायत, बीईओ ने कहा - जल्द होगी कार्रवाई

Chandauli News | सेवखर कला कम्पोजिट विद्यालय में शिक्षिका की बच्चों से जातिसूचक संबोधन की शिकायत, बीईओ ने कहा - जल्द होगी कार्रवाई

सेवखर कलां स्थित कम्पोजिट विद्यालय की एक शिक्षिका द्वारा बच्चों को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बुलाने व गाली देने की शिकायत सकलडीहा बीईओ को मिल चुकी है | 

सांकेतिक फोटो 
सकलडीहा,चंदौली। विकास खंड के सेवखर कलां स्थित कम्पोजिट विद्यालय की एक शिक्षिका द्वारा बच्चों को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बुलाने व गाली देने की शिकायत सकलडीहा बीईओ को मिल चुकी है। 


बताया जाता है कि उस विद्यालय के शिक्षिका के खिलाफ पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक व ग्राम प्रधान ने सकलडीहा बीईओ सहित जिले के आला अफसरों के यहां शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा है कि कंपोजिट विद्यालय सेवखर कला में तैनात एक शिक्षिका के द्वारा बच्चों के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया जाता है। 


Click Read : Chandauli News | बीईओ ने समीक्षा बैठक में अमृत महोत्सव को ले दिए दिशा निर्देश


शिकायत यह भी है कि इनके द्वारा बच्चों को जातिसूचक गाली  दी जाती है। इस संबंध में विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को मौखिक और लिखित शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है।


 यहां के ग्राम प्रधान ने तो विद्यालय की शिक्षिका के खिलाफ तहसील समाधान दिवस में लिखित शिकायत डीएम चंदौली को दी। इस संबंध में बीईओ अवधेश राय ने बताया कि विद्यालय की शिक्षिका के खिलाफ शिकायत मिल चुकी है। इस संबंध में जल्द आवश्यक कार्रवाई करते हुए वहां से स्थानांतरित किया जाएगा।


Purvanchal News Print Group Social Media Handles:-

👉 Facebook-   https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 Twitter-        https://twitter.com/purvanchalprint

👉  Instagram - https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉  Teligram -    https://t.me/purvanchalnews