Chandauli News | सैदूपुर कस्बा में मजदूर का बेटा फांसी के फंदे पर झूला

Chandauli News | सैदूपुर कस्बा में मजदूर का बेटा फांसी के फंदे पर झूला

सैदूपुर कस्बा में बीती रात आजाद 24 वर्ष ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी ईह लीला समाप्त कर ली | पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया | 

इलिया,  चंदौली । जिले के चकिया कोतवाली के अंतर्गत सैदूपुर कस्बा में बीती रात आजाद 24 वर्ष ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी ईह लीला समाप्त कर ली। दूसरे दिन घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। युवक की मौत को लेकर कस्बा में तरह-तरह की चर्चाएं हैं ।


मजदूर फारुख का पुत्र आजाद इन दिनों पेंटिंग का काम करता था। चर्चा है कि प्रेम प्रसंग के चक्कर में उसने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी इह लीला समाप्त कर ली। घटना के बाद शुक्रवार की सुबह परिजन उसके शव को बसाढी गांव के कब्रिस्तान में दफनाने के लिए ले जा रहे थे, मगर बिरादरी के ही कुछ लोगों ने शव को कब्रिस्तान में दफनाने से रोक दिया।


Click Read : Crime News | सकलडीहा में फांसी के फंदे से झूलकर अधेड़ ने खत्म कर दी अपनी जीवन लीला


 जिसके बाद मामला चकिया कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और अंत्य परीक्षण हेतु उसे जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि आजाद की मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि आजाद के मौत को लेकर छानबीन की जा रही है। और मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।


Purvanchal News Print Group Social Media Handles:-

👉 Facebook-   https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 Twitter-        https://twitter.com/purvanchalprint

👉  Instagram - https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉  Teligram -    https://t.me/purvanchalnews