Chandauli News | बीईओ ने समीक्षा बैठक में अमृत महोत्सव को ले दिए दिशा निर्देश

Chandauli News | बीईओ ने समीक्षा बैठक में अमृत महोत्सव को ले दिए दिशा निर्देश

खंड शिक्षा अधिकारी सकलडीहा ने कहा कि विभाग द्वारा जारी निर्देशों का समय से विद्यालयों में पालन किया जाये। शिक्षा गुणवत्ता में निरंतर सुधार के लिए शिक्षकों द्वारा गतिविधि एवं टीएलएम का प्रयोग किया जाए |
बीईओ ने समीक्षा बैठक में अमृत महोत्सव को ले दिए दिशा निर्देश

सकलडीहा, चंदौली । ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लाक अंतर्गत समस्त प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापकों की मासिक संपन्न हुई बैठक में आगामी अमृत महोत्सव को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

Click ReadChandauli News | सेवखर कला कम्पोजिट विद्यालय में शिक्षिका की बच्चों से जातिसूचक संबोधन की शिकायत, बीईओ ने कहा - जल्द होगी कार्रवाई

 

बैठक में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सफल क्रियान्वयन को लेकर विभाग द्वारा दिए गए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय ने प्रगति की समीक्षा की।


बैठक में मुख्य रूप से विभाग द्वारा संचालित प्रेरणा पोर्टल पर छात्रों एवं के आधार प्रमाणीकरण, डीबीटी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराए जाने हेतु आवंटित धनराशि का प्रिंट प्रेषण कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स की प्रगति आख्या ,मिड डे मील निपुण भारत अभियान की प्रगति के सापेक्ष कार्यक्रम के अंतर्गत आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन, विद्यालयों में नवीन नामांकन, पोर्टल अपलोड करने की स्थिति ,ऑपरेशन कायाकल्प की प्रगति व स्वतंत्र दिवस की 75 वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले अमृत महोत्सव, टैब लैब की स्थापना, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सभी अध्यापकों से निपुण ब्लॉक बनाने एवम् संबंधित गतिविधियों को योजनानुसार संचालित करने के निर्देश दिए गए। 


बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय ने बताया कि विभाग द्वारा जारी निर्देशों का समय से विद्यालयों में पालन किया जाए शिक्षा गुणवत्ता में निरंतर सुधार के लिए शिक्षकों द्वारा गतिविधि एवं टी एल एम का प्रयोग किया जाए |


एसआरजी  सुभाष सिंह यादव द्वारा स्कूल रेडिनेस की गतिविधियों के बारे में बताया गया।  एसआरजी जे पी यादव ने आकलन एवम निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता  एवम संख्या ज्ञान की दक्षता प्राप्त कर ब्लॉक व जनपद के प्रत्येक बच्चे को निपुण बनाने के लक्ष्य से अवगत कराया गया। 


इस अवसर पर प्रांतीय प्रचार मंत्री डॉक्टर देवेंद्रप्रताप यादव , ब्लाक अध्यक्ष अशोक सिंह, एसआरजी  जय प्रकाश यादव, समस्त ए आर पी, रविन्द्र सिंह,रामायण यादव, अवनीश कुमार, चंद्रशेखर आजाद, उर्मिला देवी फाफा साहब भारती इत्यादि अध्यापक मौजूद रहे।


Purvanchal News Print Group Social Media Handles:-

👉 Facebook-   https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 Twitter-        https://twitter.com/purvanchalprint

👉  Instagram - https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉  Teligram -    https://t.me/purvanchalnews