Sonbhdra News | सोनभद्र में सर्प दंश से आठ की हालत बिगड़ी

Sonbhdra News | सोनभद्र में सर्प दंश से आठ की हालत बिगड़ी

 घोरावल कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर सर्पदंश व विषैले जंतुओं के काटने से आठ लोगों की बिगड़ गयी|  तिलौली खुर्द गांव निवासी उर्मिला देवी (40) , गड़मा गांव निवासी वंदना (30), धनावल गांव निवासी आशा देवी (45) को खेत में काम करने के दौरान सर्प ने पैर में डंस लिया| 

सांकेतिक फोटो 

सोनभद्र
। शुक्रवार को जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर सर्पदंश व विषैले जंतुओं के काटने से आठ लोगों की बिगड़ गयी। खबर है कि तिलौली खुर्द गांव निवासी उर्मिला देवी (40) , गड़मा गांव निवासी वंदना (30), धनावल गांव निवासी आशा देवी (45) को खेत में काम करने के दौरान सर्प ने पैर में डंस लिया। 


इसी तरह घर में रखे हुए भूसे को निकालते समय सोतिल गांव निवासी पूनम (25), बरकोनिया रामपुर निवासी रीना (25) के हाथ में सर्प ने डस लिया। कोठरी में रखे हुए उपली को निकालते समय अमिरन (18) निवासी रमपुरवा, सरंगा निवासी अनीता (20) के हाथ में सर्प ने डंस लिया। तिलौली गांव निवासी आशीष (10) पुत्र खजांची खेत की तरफ गया था।


 घर लौटते समय हैंडपंप पर हाथ पैर धो रहा था। उसी दौरान किसी सर्प ने उसके पैर में डंस लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। विषैले जंतुओं से इन सभी पीड़ितों के स्वजनों ने उन्हें नजदीक गांव ख़िरीहटा के नि:शुल्क वैद्य देवधारी के यहां भर्ती कराया, जहां उपचार चल रहा है। वैद्य देवधारी ने बताया कि उपचार के बाद सभी की तबीयत में सुधार हो गया है।