पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म में लिए गए अतिरिक्त शुल्क 500 छात्रों को वापस कराने को लेकर पीजी कॉलेज के छात्र तीसरे दिन भी छात्रनेता अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहे|
अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे छात्र |
गाज़ीपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म में लिए गए अतिरिक्त शुल्क 500 छात्रों को वापस कराने को लेकर पीजी कॉलेज के छात्र संघ भवन पर तीसरे दिन भी छात्रनेता अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहे।
धरने पर आए पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राघवेन्द्र पाण्डेय ने परीक्षा नियंत्रक जौनपुर का पत्र धरनारत् छात्रों को अवगत कराते हुए सौंपा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने जवाब में कहा है कि छात्रों को पर्याप्त समय परीक्षा फार्म भरने का दिया गया था जो छात्र निर्धारित तिथि में परीक्षा फार्म नहीं भरे थे सिर्फ उन्ही छात्रों से अतिरिक्त शुल्क लिया गया है।
Click Read : भोजपुरी गायन के क्षेत्र मे आवाज का जादू बिखेर रहीं हैं प्रिया
अजीबोगरीब जबाव विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आने पर धरनारत् छात्रों में आक्रोश व्याप्त है। धरना का नेतृत्व कर रहे पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में परीक्षा फार्म भरने कि तिथि दी गई थी और प्रथम सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम भी घोषित नहीं था और द्वितीय सेमेस्टर का पठन -पाठन अभी शुरू था तो इतनी जल्दी परीक्षा फार्म भरने कि तिथि बंद क्यों कि गयी और विलम्ब शुल्क लेने की जरूरत क्या थी?
ज्ञापन सौपते छात्र |
धरना प्रदर्शन में नैतिक रूप से धरना स्थल पर आकर वरिष्ठ छात्र नेता दिवाकर प्रसाद, शशांक उपाध्याय व पूर्व पुस्तकालय मंत्री मो०परवेज ने समर्थन किया और कहा कि छात्रों कि मांग जायज है और जल्द विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की मांग पूर्ण नहीं करता है तो इसे जन आंदोलन बनाकर आगे कि लड़ाई लड़ी जाएगी।
अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में शामिल छात्रसंघ महामंत्री प्रवीण विश्वकर्मा, वाणिज्य संकाय अध्यक्ष शिवम पाल, प्रवीण पाण्डेय, हिमांशु तिवारी,रूद्रप्रताप चौबे,अभिषेक यादव रीषु, रविकांत यादव,आशीष यादव,धीरज सिंह, धन्नजय कुशवाहा, निखिल सिंह,राजीव यादव,ओम दूबे,आकाश तिवारी,आकाश चौहान, जितेंद्र राय, विनय सिंह,अर्पित राय,दुर्गेश गुप्ता,सत्यम,रजनीकांत सिंह रणविजय प्रताप,चंद्रजीत सिंह यादव,विद्याशंकर,धर्मेंद्र कुमार,आकाश शर्मा,आशुतोष सिंह,सूर्य प्रताप सिंह इत्यादि छात्र मौजूद थे।
Purvanchal News Print Group Social Media Handles:-
👉 Facebook- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint
👉 Twitter- https://twitter.com/purvanchalprint
👉 Instagram - https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/
👉 Teligram - https://t.me/purvanchalnews