Purvanchal Crime News: ट्यूशन पढ़ने गए छात्र का शव टीचर के शौचालय में मिला, तीन हिरासत में

Purvanchal Crime News: ट्यूशन पढ़ने गए छात्र का शव टीचर के शौचालय में मिला, तीन हिरासत में

उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के देवरिया जिले के लार क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ने गए मासूम छात्र का अपहरण करके उसकी हत्या कर दी गई |   

सांकेतिक फोटो  
Purvanchal News Print | देवरिया। उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के देवरिया जिले के लार क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ने गए मासूम छात्र का अपहरण करके उसकी हत्या कर दी गई। 

गुरुवार को तड़के शिक्षक के शौचालय से उस छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई।पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि लार क्षेत्र के हरखौली गांव निवासी डा. गोरख यादव का बेटा संस्कार यादव 6 वर्ष गांव के ही एक शिक्षक नरसिंह विश्वकर्मा से  ट्यूशन पढ़ने जाया करता था। 

वह बुधवार को दोपहर बाद ट्यूशन पढ़ने के लिए गया है, लेकिन शाम को घर वापस नहीं लौटा तो सभी परिजन परेशान हो गए। फिर उसकी तलाश शुरू हो गई। लेकिन, उसका कहीं अता पता नहीं चला। फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। 

Click Read: Crime News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इंटरस्टेट बाइक चोरों को भेजा जेल

गुरुवार को जब पुलिस ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक के घर की तलाशी ली। तो उस टीचर के घर के शौचालय में उस छात्र का शव पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में टीचर सहित तीन लोंगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

 पढ़ें: आज की ताजा खबरें Google News के साथ Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ|

पूर्वांचल न्यूज प्रिंट  के सोशल मीडिया  ग्रुप से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewsprint