सीडीओ की पड़ताल में कुल 76 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये | अनुपस्थित कर्मचारियों का आज का वेतन-मानदेय रोकते हुए अपने से सम्बंधित विभागाध्यक्ष के माध्यम से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है |
देवरिया । सीडीओ रवींद्र कुमार ने गुरुवार को पूर्वान्ह् 10.30 बजे समस्त विकास खंडों से व्हाट्सअप के माध्यम से उपस्थिति पंजिका मंगाकर कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की। जिसमें विकास खण्डवार 76 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।
अनुपस्थित कर्मचारियों का आज का वेतन-मानदेय रोकते हुए अपने से सम्बंधित विभागाध्यक्ष के माध्यम से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है। मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों के बारे में बताया है कि ब्लाक रामपुर कारखाना के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) वृन्दा सिंह, एकाउटेंट आशुतोष राव, टीए सुनिल नाथ तिवारी, बीएमएम अजय यादव, कम्प्यूटर आपरेटर (पंचायत) प्रियंका, ब्लाक रुद्रपुर के अवर अभियंता अजय प्रताप सिंह, टीए दीपचन्द गुप्ता, रामचन्द्र सिंह एवं सुरेन्द्र प्रसाद अनुपस्थित पाये गये।
वहीं ब्लाक गौरी बाजार के एडीओ मेवालाल भारती, एडीओ विशाल कुमार सिंह, बोरिंग टेक्निशियन हरिओम पाण्डेय, एकाउटेंट मनरेगा आलोक मिश्रा, टीए हरिलाल यादव, रामभवन साहनी, ओम प्रकाश सिंह, रामदयाल साहनी, भगवान शाही, ऋषिकेश प्रताप सिंह, लार ब्लाक के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, एकाउटेंट अनरेन्द्र गौतम, कम्प्यूटर आपरेटर दुर्गेश तिवारी, बीएमएम अमरदेव सिंह, टीए संजय कुमार सिंह अनुपस्थित पाये गये। इसी तरह ब्लाक सदर, ब्लाक भाटपाररानी, ब्लाक भटनी, ब्लाक बैतालपुर, ब्लाक देसही, ब्लाक भलुअनी तथा ब्लाक सलेमपुर के कई अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित रहे।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें - पूर्वांचल का इतिहास व राजनीति , हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक ? , भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter. 👉Instagram. 👉 Teligram.