आईपीएफ के राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने कहा कि इस तरह के फैसले राष्ट्र हित में कतई नहीं है, यह बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है |
चन्दौली । स्टेट बैंक आफ इंडिया द्वारा अग्नि वीर की तर्ज पर स्थायी कर्मचारियों की जगह अनुबंध के आधार पर कर्मचारियों की भर्ती के प्रस्ताव पर आईपीएफ ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
आईपीएफ के राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने कहा कि इस तरह के फैसले राष्ट्र हित में कतई नहीं है, यह बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। इसलिए खर्च कम करने के नाम पर नियमित कर्मचारियों की भर्ती पर रोक स्वीकार्य नहीं है। अनुबंध /कैजुअल सेवाओं से आजीविका का संकट और बढ़ेगा।
Click Read : Ambulance नहीं मिली तो बीमार मां को ठेले पर लादकर 4 KM तक पैदल चलकर बेटा पहुंचा Hospital, रास्ते में हुई मौत
कहा कि एक तरफ सरकार ने 8 साल में कारपोरेट घरानों के 10 लाख करोड़ लोन को एनपीए कर माफ कर दिया, दूसरी ओर इसका भार जीएसटी की दरें बढ़ाकर, पेट्रोलियम पदार्थों को मंहगा कर और आउटसोर्सिंग आदि तरीकों से आम आदमी पर भार डाला रहा है। कहा कि दरअसल सरकार की मंशा पब्लिक सेक्टर को मुनाफाखोरी व लूट के लिए कारपोरेट के हवाले करने की है।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीति , हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक ? , भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter. 👉Instagram. 👉 Teligram.