कुर्मी क्षत्रिय सभा के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष के पद पर मनोनयन के बाद चंद्रजीत उर्फ़ सोनू पटेल के गृह जनपद में गुरुवार को प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया |
सकलडीहा, चन्दौली। कुर्मी क्षत्रिय सभा के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष के पद पर मनोनयन के बाद चंद्रजीत उर्फ़ सोनू पटेल के गृह जनपद में गुरुवार को प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।
सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर ईएमयू ट्रेन से उतरते ही उनके चहेतों और समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए फूल मालाओं से लाद दिया। श्री पटेल के स्वागत में युवाओं की उमड़ी भीड़ ने एक नया संकेत दिया है। इसे लेकर राजनीतिक गलियारे में भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर स्वागत के बाद हुए युवाओं की भारी भीड़ के साथ सबसे पहले बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर में माथा टेका फिर सीधे सकलडीहा तिराहे पर स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान उनके समर्थक युवाओं का एक लंबा काफिला नारेबाजी करते हुए उनके साथ चल रहा था। उनके समर्थकों ने बरठी गांव में स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान अपने संबोधन में श्री पटेल ने कहा कि कुर्मी क्षत्रिय सभा ने प्रदेश युवा उपाध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी सौंपा जाना बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाये गए संविधान की देन है।
आज जिस पर जगह पर एक गरीब परिवार का बेटा किसी पद पर बैठता है तो निचले पायदान पर बैठे आम व्यक्ति को एक बड़ी ताकत मिलती है। उसमें सबको अपना भविष्य नजर आता है। उन्होंने कहा कि यह मेरा मनोयन सिर्फ कुर्मी क्षत्रिय सभा तक ही नहीं है। उन सबको साथ लेकर आगे बढ़ने के प्रति संकल्प व्यक्त किया। श्री पटेल ने कहा कि स्वागत समारोह के लिए सबके प्रति आभार व्यक्त किया।
स्वागत करने वालों में यूपी सरकार से सम्मानित समाजसेवी दुर्गेश सिंह , राधेश्याम पांडेय, एससी एसटी टीचर एसोसिएशन के अरुण कुमार रत्नाकर, निठोहर सत्यार्थी गिरिजेश दादा, दीनबंधु दीनानाथ, अजय यादव, शिक्षा मित्र संघ जिला अध्यक्ष अजीत यादव, सकलडीहा पीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष ऋषिकेश भारती, अजीत पाठक, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव, भाई राम जी, संतोष भारती सहित सैकड़ों लोगों शामिल रहे।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीती, हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक, भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter. 👉Instagram. 👉 Teligram .