इण्डो-इजराइल तकनीक पर आधारित सेन्टर आफ एक्सीलेंस फार वेजीटेबेल का चन्दौली के माधोपुर में हुआ शिलान्यास

इण्डो-इजराइल तकनीक पर आधारित सेन्टर आफ एक्सीलेंस फार वेजीटेबेल का चन्दौली के माधोपुर में हुआ शिलान्यास

 जनपद में सब्जी, फल, मसाला आदि की खेती व्यापक पैमाने पर होती है | कृषक अभी भी परम्परागत तरीके से खेती करते है, जिसके कारण उन्हें खेती का पूर्ण लाभ नही हो पाता है और न ही इनकी आय बढ़ पाती है |

शिलान्यास के मौके पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ0 महेंद्र नाथ पांडेय 

👉मिर्च, टमाटर, चैरी टमाटर, शिमला मिर्च, खीरा एवं अन्य लतावर्गीय सब्जियों की उच्च गुणवत्तायुक्त रोगमुक्त पौध/बेहन का होगा उत्पादन 


चंदौली | जनपद चन्दौली एक कृषि प्रधान जनपद है जो जनपद-वाराणसी से 1997 में पृथक होकर नवीन जनपद बना है। जनपद चन्दौली, वाराणसी, गाजीपुर, मिर्जापुर तथा पश्चिमी बिहार के सासाराम व बक्सर आदि जनपदों के बीच स्थित कृषि क्षेत्र के विविध पैदावारों की दृष्टि से किसानों के लिए महत्वपूर्ण एवं उपयोगी क्षेत्र है। जनपद में सब्जी, फल, मसाला आदि की खेती व्यापक पैमाने पर होती है। जनपद के कृषक अभी भी परम्परागत तरीके से खेती करते है, जिसके कारण उन्हें खेती का पूर्ण लाभ नही हो पाता है और न ही इनकी आय बढ़ पाती है।

कृषकों की आय में वृद्धि तथा रोजगार सृजन के नये अवसर प्रदान करने के क्षेत्र में मील का पत्थर होगा साबित 

कार्यक्रम में मौजूद डीएम व अन्य- Photo- PNP

 परम्परागत तरीके से सब्जी पौध / बेहन तैयार करने में शतप्रतिशत जमाव न होकर अपेक्षाकृत कम पौधे तैयार हो पाते है। ऐसी स्थिति में कृषकों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ता है। इसको ध्यान में रखते हुए जनपद में औद्यानिक खेती को नये आयाम प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 में जनपद चन्दौली में इण्डो-इजराइल प्रोजेक्ट के अन्तर्गत सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर वेजीटेबल्स के निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है।



 सेंटर आफ एक्सीलेंस की स्थापना से यहाँ के कृषकों को उच्च गुणवत्तायुक्त रोगमुक्त सब्जी पौध / बेहन सुलभ हो सकेगी, जिससे कृषक प्रति इकाई क्षेत्रफल में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकेंगे तथा उनकी आय में वृद्धि होने के साथ-साथ रोजगार सृजन की नवीन सम्भावनाएं प्राप्त होगी। 


इससे पूर्व में इण्डो इजराइल तकनीक के सहयोग से वर्ष 2018 में सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट्स, बस्ती एवं सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर वेजीटेबल्स, कन्नौज की स्थापना कराई गयी। इन केन्द्रों पर उच्च गुणवत्तायुक्त रोगमुक्त फल एवं सब्जी पौथ / बेहन का उत्पादन कराते हुए कृषकों को उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे उनकी आय में वृद्धि हुई है। सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर वेजीटेबल, चन्दौली के अन्तर्गत मुख्य रूप से मिर्च, टमाटर, चैरी टमाटर, शिमला मिर्च, खीरा एवं अन्य लतावर्गीय सब्जियों की उच्च गुणवत्तायुक्त रोगमुक्त पौध / बेहन का उत्पादन किया जायेगा।


शिलान्यास के पूर्व पूजा पाठ 

इजराइल सरकार के तकनीकी सहयोग से सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर वेजीटेबल्स जनपद की विशिष्टिता एवं आवश्यकता के दृष्टिगत स्थापित किया जा रहा है। यह केन्द्र आधुनिक तकनीकी हस्तान्तरण एवं सब्जी पौध/बेहन उत्पादन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्यक्रम सिद्ध होगा।

 राजकीय संतति उद्यान, माधौपुर का कुल क्षेत्रफल 7 हेक्टेयर है, जिसके अन्तर्गत मूलभूत संरचना के रूप में 1152 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 1 गुणवत्तायुक्त सब्जी पौथशाला, 700 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में दो मंजिला प्रशासनिक एवं प्रशिक्षण भवन, 1000 वर्ग मीटर के 02 पॉली हाउस, 1008 वर्ग मीटर के 04 नेट हाउस, 250 वर्ग मीटर 10 पॉली टनल तैयार किये जाने के साथ-साथ 05 हेक्टेयर क्षेत्रफल में ड्रिप सिंचाई एवं मल्चिंग तकनीकी के साथ प्रदर्शन क्षेत्र स्थापित कराये जायेंगे, जिससे किसान भाई खेती की नवीनतम तकनीकी से अवगत होकर उन्हें अपना सकेंगे।
 


सब्जी पौधशाला (हाईटेक नर्सरी) उच्च तकनीक से स्थापित कराई जायेगी, जिसमें वर्षभर सब्जियों की उच्च गुणवत्तायुक्त लगभग 15 लाख पौध नियंत्रित वातावरण में तैयार कर कृषकों को प्रक्षेत्रों पर खेती हेतु उपलब्ध कराई जायेगी, जिससे कृषक समय से उत्पादन प्राप्त करते हुए अधिकाधिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे। सेंटर आफ एक्सीलेंस पर प्रस्तावित प्रशिक्षण भवन पर कृषकों को प्रशिक्षण प्रदान करते हुए उनके कौशल की अभिवृद्धि की जायेगी तथा प्रशिक्षण में आये हुए कृषक विभिन्न सब्जियों के उन्नितशील प्रदर्शन क्षेत्रों से नवीनतम तकनीकी अपनाकर उत्पादन में वृद्धि प्राप्त कर सकेंगे।जनपद-चन्दौली में सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर वेजीटेबल्स बागवानी विकास के क्षेत्र तथा जनपद व आस-पास के कृषकों की आय में वृद्धि तथा रोजगार सृजन के नये अवसर प्रदान करने के क्षेत्र में मील का पत्थर सिद्ध होगा।

हर हाथ तिरंगा के साथ मंत्री जी, अन्य किसान नेता व सैयदराजा विधायक 

 मा0 केंद्रीय मंत्री कृषि श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आयोजित जनसभा कार्यक्रम को वर्चुअल रूप से किया संबोधित


जनपद में इंडो इजरायल सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल प्रोजेक्ट की कुल लागत 666.47 लाख रु0 है। जिसमें प्रमुख रुप से प्रशासनिक एवं प्रशिक्षण भवन की स्थापना हाईटेक मॉडल नर्सरी, पाली हाउस, सेड नेट हाउस, पाली टनल प्र0 क्षेत्र की स्थापना आदि से संबंधित कार्य प्रस्तावित है। यहाँ विमला देवी डिग्री कॉलेज में आयोजित जनसभा कार्यक्रम को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए मा0 केंद्रीय मंत्री कृषि श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि इस सेंटर के स्थापना से जनपद चंदौली के साथ ही आसपास के जनपदों मे भी कृषि बागवानी का विकास होगा। एग्रीकल्चर मिशन को आगे बढ़ाने में महती भूमिका अदा करेगा ।  

 इंडो इजरायल एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल किसानों को बड़े पैमाने पर आर्थिक लाभ : दिनेश सिंह 



उन्होंने सेंटरआफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल की स्थापना हेतु अंचलवासियों को बधाई दी। मा0 मंत्री( स्वतंत्र प्रभार ) उद्यान दिनेश सिंह ने कहा कि इंडो इजरायल एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल की स्थापना होने से अब जनपद चंदौली में परंपरागत खेती के साथ ही व्यापक पैमाने पर औद्यानिक खेती भी होगी। इस सेंटर में इजराइल के बहुमूल्य तकनीकी सहयोग से हमारे किसानों को बड़े पैमाने पर आर्थिक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जनपद चंदौली एवं आसपास के किसानों के लिए औद्यानिकी योजनाओं में धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एक्सीलेंस सेंटर ऑफ स्ट्रॉबेरी एवं एक्सीलेंस सेंटर फॉर ड्रैगन फ्रूसड की स्थापना भी भविष्य में जनपद में  किया जाएगा। 


कम लागत एवं कम क्षेत्रफल में सब्जियों की होगी अधिक उपज : डॉ0 महेंद्र नाथ पांडेय


 केंद्रीय मंत्री भारी उद्योग डॉ0 महेंद्र नाथ पांडेय की यह एक बड़ी पहल 

इस अवसर पर मा0 केंद्रीय मंत्री भारी उद्योग डॉ0 महेंद्र नाथ पांडेय ने सेंटर की स्थापना में इजराइल के सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस सेंटर की स्थापना से तकनीकी का उपयोग करते हुए किसानों को कम लागत एवं कम क्षेत्रफल में सब्जियों की खेती कर अधिक से अधिक उपज प्राप्त हो सकेगी, जिससे किसानों को भरपूर आर्थिक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी पहल हुई है। जनपद चंदौली सहित आसपास के जिले एवं बिहार के कृषक भी इसका लाभ उठा सकेंगे।

 

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा, एक्सीलेंस सेंटर की स्थापना से किसानों को उन्नत किस्म के बीज एवं पौध होंगे उपलब्ध


 
मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि इस एक्सीलेंस सेंटर की स्थापना से किसानों को उन्नत किस्म के बीज एवं पौध उपलब्ध होंगे। जिससे अधिक उपज होगी एवं किसानों की आमदनी में गुणात्मक वृद्धि के लिए यह सेंटर अत्यंत कारगर होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारों में गांव, गरीब एवं किसान प्राथमिकता में हैं  ।इनके हित के लिए सरकार ने कृषि ऋण माफी के साथ ही अनेक कल्याणकारी कार्यक्रम/योजनाएं संचालित की है।

 
 डीएम व एसपी पौधरोपण करते हुए 
                          
कहा कि जनपद के किसानों को अधिक से अधिक लाभ हो सके इसके लिए बृहद मत्स्य मंडी का निर्माण भी प्रस्तावित है जिसका निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के ऊपज को अच्छे दामों पर खरीद कर रही है। कहा कि किसान अच्छी उपज करें सरकार बाजार उपलब्ध कराएगी। उन्होंने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के साथ ही कृषि के क्षेत्र में उपलब्धियों के विषय में बताया। इस अवसर पर आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा झंडा का वितरण भी किया गया।


इस दौरान मा0 सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट एवं स्वागत उद्बोधन किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा मा0 मंत्रीगणों एवं गणमान्य अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का मा0 मंत्रीगणों द्वारा अवलोकन किया गया। 


कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह द्वारा मा0 मंत्रीगणों एवं गणमान्य अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का मा0 मंत्रीगणों द्वारा अवलोकन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राणा सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर मा0 विधायक सैयदराजा  सुशील सिंह, मा0 विधायक चकिया  कैलाश खरवार, मा0 विधायक पीडीडीयू नगर  रमेश जायसवाल, देवेंद्र सिंह धानापुर कृष्णानंद पांडे संजय पांडे, मुख्य विकास अधिकारी  अजितेंद्र नारायण, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, पीडी डीआरडीए, उपनिदेशक कृषि, जिला उद्यान अधिकारी सहित अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।

      जिला सूचना कार्यालय चंदौली द्वारा प्रसारित


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीती, हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक, भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram .