प्रत्येक गांव में हर घर तिरंगा के तहत राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, जहां बूढ़े बच्चे जवान से लेकर सरकारी अमला तक तिरंगा लेकर अति उत्साहित दिख रहे हैं | वहीं घरों की छतों पर तिरंगा लहरा रहा है |
सकलडीहा, चंदौली। सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत आने वाले प्रत्येक गांव में हर घर तिरंगा के तहत राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, जहां बूढ़े बच्चे जवान से लेकर सरकारी अमला तक तिरंगा लेकर अति उत्साहित दिख रहे हैं। वही घरों की छतों पर तिरंगा लहरा रहा है।
बता दें कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सरकार द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसके तहत चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह के द्वारा कलेक्टर सभागार में बैठक भी आयोजित की गई थी।
Also Read : धूमधाम से मना कम्पोजिट विद्यालय दुलहीपुर में आजादी का अमृत महोत्सव
जिसमें हर घर तिरंगा का प्रचार प्रसार के साथ 11 अगस्त से 17 अगस्त तक आजादी का उत्सव मनाने के लिए आदेशित किया गया है। जिसके बाद आज सुबह से ही सकलडीहा कोतवाली से लेकर सचिवालय, स्कूलों, ग्राम सभा के लोगों के द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन प्रारंभ कर दिया गया।
वही इस तिरंगे को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। ऐसा लगता हो जैसे स्वतंत्रता दिवस आज ही मनाया जा रहा है जबकि 15 अगस्त को अभी 4 दिन बाकी है. फिर भी हर घर तिरंगा के तहत होने वाले आयोजन के कारण पूरे गांव सभा में हर्षोल्लास का माहौल व्याप्त है। वहीं स्कूली बच्चों द्वारा तिरंगा झंडा हाथों में लिए हुए रैलियां भी निकाली गई।
जिसमें राष्ट्र के प्रति सम्मान की बात भी बताई जा रही थी ।वहीं कई स्कूलों में आजादी के अमृत उत्सव के उपलक्ष में कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं ।जिसमें स्कूली बच्चे तरह तरह के परिधान पहनकर अपनी कलाएं भी प्रस्तुत करेंगे। इस बार का स्वतंत्रा दिवस लगता है जैसे हर बार से कुछ अलग ही अंदाज में नजर आ रहा है, क्योंकि स्वतंत्रता दिवस तो हर साल मनाई जाती है। परंतु इस बार के स्वतंत्र दिवस पर कुछ आज़ादी का अमृत महोत्सव का नजारा देखने को मिलेगा।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीती, हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक, भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter. 👉Instagram. 👉 Teligram .