रक्षा बंधन पर्व पर राखी बंधवाने निकलेआमने-सामने बाइक टक्कर में चार घायल

रक्षा बंधन पर्व पर राखी बंधवाने निकलेआमने-सामने बाइक टक्कर में चार घायल

सकलडीहा तहसील के ग्राम नौरंगाबाद में आमने सामने से हुई बाइक भिड़ंत में दो महिला सहित चार घायल हो गए | मौके पर पहुंची कमालपुर पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया |

चौंकी प्रभारी कमालपुर सुग्रीव गुप्ता घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया

धीना, चंदौली | सकलडीहा तहसील के ग्राम नौरंगाबाद में आमने सामने से हुई बाइक भिड़ंत में दो महिला सहित चार घायल हो गए। मौके पर पहुंची कमालपुर पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दो की हालत गंभीर होने पर  जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 


धानापुर थाना क्षेत्र के तोरवा निवासी मुट्टूर देवी 65 वर्ष पत्नि रंभू राय व अंजलि देवी 20वर्ष निवासी तोरवा, थाना धानापुर अपने भाई व भतीजे के साथ सकलडीहा थाना क्षेत्र के पौरा गांव में अपने मायके अपने भाइयों को राखी बाधने जा रही थी कि नौरंगाबाद गांव पास खोर से बाइक पर आ रहे त्रिलोकी राजभर व संजय राजभर की बाइक से आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई। 


घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों द्वारा अथक प्रयास किया गया पर एम्बुलेंस से संपर्क नहीं हो पाया। घटना की सूचना कमालपुर चौकी पुलिस व 112 नम्बर को दी गई। मौक़े पर पहुंचे चौकी प्रभारी कमालपुर सुग्रीव गुप्ता व 112 बनम्ब्र गाड़ी के जवानों ने घायलों को अपने अपने वाहनों में लाद कर निजी चिकित्सालय ढोढिया पहुंचाया गया। जिसमें मुत्तूर देवी व अंजली का इलाज़ हुआ। 


 दो अन्य संजय राजभर व त्रिलोकी राजभर को चौंकी प्रभारी कमालपुर स्वास्थ्य केन्द्र सकलडीहा ले गए। जहां त्रिलोकी राजभर की हालत चिंताजनक होने पर जिला अस्पताल चंदौली के लिए रेफर कर दिया गया। घटना डेढ़ावल चौकी क्षेत्र में होने के बाद भी डेढ़ावल पुलिस काफी देर बाद पहुंची। वहीं चौंकी प्रभारी कमालपुर सुग्रीव गुप्ता व उनके हमराहियों हरिनाथ यादव, राजेन्द्र यादव, हरेंद्र यादव ने काफी सक्रियता दिखाई।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीती, हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक, भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram .