दानापुर मंडल के भैंसउर रेलवे क्रासिंग पर रेल पटरी पैदल भी पार करना हुआ दुश्वार

दानापुर मंडल के भैंसउर रेलवे क्रासिंग पर रेल पटरी पैदल भी पार करना हुआ दुश्वार

धीना और तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन के बीच स्थित भैंसउर रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास, आरओबी बनाने की मांग क्षेत्रीय जनता द्वारा काफ़ी समय से की जा रही है, जिसके लिये उक्त स्थान पर धरना प्रदर्शन भी जनता द्वारा कई दिन तक किया गया | 


फोटो -भैंसउर रेल क्रासिंग सीमेंट स्लीपर से जाम

👉अंडर ग्राउंड पुल अथवा अन्य  उपाय के बजाए कर दिया सीमेंट स्लीपर से आवागमन जाम

By: दिवाकर राय /  Purvanchal News Print 

धीना, चंदौली | पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत धीना और तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन के बीच स्थित भैंसउर रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास, आरओबी बनाने की मांग क्षेत्रीय जनता द्वारा काफ़ी समय से की जा रही है, जिसके लिये उक्त स्थान पर धरना प्रदर्शन भी जनता द्वारा कई दिन तक किया गया, निर्माण की घुट्टी कोरे आश्वासन पर जनता को सरकार के नुमाइंदों द्वारा केवल दी जा रही है| 


रेलवे क्रासिंग रेल पटरी लोग पैदल पार कर अपने खेतोँ की रखवाली देखरेख उस पार कर रहे थे और पैदल धीना स्टेशन नहर पटरी पकडकर पैदल आते जाते थे उक्त क्रासिंग को रेल विभाग द्वारा सीमेंट स्लीपर खड़ा करके पैदल पार होना भी दुवार हो गया | 


प्रधान प्रतिनिधि पंकज शुक्ला ने बताया कि माननीय सांसद डा महेंद्र नाथ पाण्डेय ने 2014लोकसभा चुनाव के समय कसम खाये थे कि अगर सरकार को मात्र पांच रहने के बाद आचार संहिता लगा होता तो इसके लिये ब्यवस्था हो गयी होती, आज पुनः सरकार बन गयी ओ भी पूर्ण बहुमत की और सरकार बने चार साल गुजर गये मात्र यही जनता को सुनाया जाता है कि रेल मंत्री से वार्ता हो गयी ह। 

 
धीना स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव, अंडर पास जल्द बनेगा परन्तु उसके बदले तोहफा में पैदल रास्ता भी बंद कर दिया गया | ये पब्लिक है सब जानती है | भैंसउर, डैना, मूड़कपूवां गाँव के किसान 16किमी घूमकर आने जाने अपने खेती के संसाधन यानि 32किमी दुरी तय करके खेती करना पड़ रहा है रही बात पैदल की वह भी एक किमी स्लीपर गाड़ कर बंद कर दिया गया |


पंकज शुक्ला जी का कहना है कि अब तो आगे आने वाला समय बताएगा ज़ब तक अंडर पास कार्य शुरू नहीं हो जाता और फरक्का एक्सप्रेश का ठहराव धीना स्टेशन पर नहीं हो जाता तब तक यही कहा जायेगा क्या हुआ, तेरा कसम, वादा या यूँ कह लें सांसद जी का आश्वासन खोखला साबित माना जाय |


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीति , हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक ? , भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram.