यूपी के नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (UP BJP) की घोषणा हो गयी | आज बीजेपी के महासचिव अरुण सिंह (Arun Singh) द्वारा जारी एक चिट्ठी में नाम का एलान किया गया है। पार्टी ने यूपी की कमान भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) को दी है |
लखनऊ। यूपी के नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (UP BJP) की घोषणा हो गयी। प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर लंबे वक्त से चल रही अटकलें अब विराम लग गया है। आज बीजेपी के महासचिव अरुण सिंह (Arun Singh) द्वारा जारी एक चिट्ठी में नाम का एलान किया गया है। पार्टी ने यूपी की कमान भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) को दी है। ये योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं।
यूपी में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर लंबे समय से अटकलें चल रही थीं। इस दौरान कभी राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,तो कभी दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, बस्ती से सांसद हरिश द्विवेदी, कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक और केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा के नाम प्रमुखता से सामने आ रहे थे, लेकिन तमाम अटकलों के बीच आखिरकार बीजेपी ने पार्टी के नए अध्यक्ष का एलान कर दिया है।
यूपी में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर भूपेंद सिंह चौधरी होंगे, जो वर्तमान में योगी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की जगह लेंगे। बीते 16 जुलाई को स्वतंत्र देव सिंह ने अपना तीन साल का कार्यकाल को पूरा जर लिया किया, इसके ये भी चर्चा चली की स्वतंत्र देव सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई थी।
वहीं बीजेपी में एक पद एक व्यक्ति की परंपरा लंबे समय से रही है, ऐसे में देखा जाए तो स्वतंत्र देव सिंह के दो हो गए थे। जहां वे यूपी बीजेपी के अध्यक्ष होने के साथ ही राज्य सरकार में मंत्री भी हैं, जबकि अभी बीते दिनों ही उन्हें विधान परिषद में पार्टी के नेता के पद से भी इस्तीफा दिया है वैसे, स्वतंत्र देव सिंह के कार्यकाल में बीजेपी ने राज्य में एक लोकसभा चुनाव और एक विधानसभा चुनाव जीता है। कहा जा रहा है कि अब नए प्रदेश अध्यक्ष के सामने पिछले प्रदर्शन को दोहराना एक बड़ी चुनौती होगी।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीति , हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक ? , भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter. 👉Instagram. 👉 Teligram.