गंगा नदी का बढ़ाव थम नहीं रहा है | गुरैनी श्मशान घाट पर बना शव दाह गृह गंगा नदी में समा गया है वहीं शव जलाने में लोगों को काफ़ी परेशानी उठानी पड़ रही है |
शव दाह गृह गंगा नदी में समा गया |
इस गुरैनी श्मशान घाट पर दर्जनों गाँव से भी ज्यादा गाँव के लोग शवों का दाह संस्कार करते हैं |गंगा नदी में पानी के तेज बढ़त से गुरैनी श्मशान घाट पर बना शव दाह गृह पानी में पूरी तरह डूब गया है |दूसरी तरफ खेतोँ में पशुओं के लिये बोई गयी चरी हरा चारा के खेतोँ में पानी भर जाने से जहरीले जंतु सांप, बिच्छु के निवास हो जाने से पशुओं को हरे चारे की समस्या भी उत्पन्न हो गयी है |
चारा खेत में काटने जाने पर इन बिषैले जंतुओं के काटने से असामयिक मौत से इंकार नहीं किया जा सकता |धान की फ़सल मुंग, उड़द की फसलों और हरी सब्जियों को काफ़ी नुकसान हुआ है , जो पानी में पूरी तरह से डूब गयी है |
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter. 👉Instagram. 👉 Teligram.