UP News | लखनऊ और दिल्ली समेत कई जगहों पर इनकम टैक्स के Raid

UP News | लखनऊ और दिल्ली समेत कई जगहों पर इनकम टैक्स के Raid

इनकम टैक्स विभाग ने उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली में भी कई स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है | कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी इनकम टैक्स के रडार पर हो चुके हैं | 


Lucknow News : आज इनकम टैक्स विभाग ने उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली में भी कई स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है। भ्रष्टाचार के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत कई विभागों में कार्यरत लूट खसोट करने वाले अधिकारी व कर्मचारी इनकम टैक्स के राडार पर हो चुके हैं । इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। अभी भी छापेमारी की कार्रवाई चल रही है।  

सूत्रों की मानें तो बुधवार को कई विभागों में तैनात करीब 12 से अधिक अधिकारी  इनकम टैक्स विभाग के राडार पर आ गए हैं। उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान संस्था, उद्योग विभाग, यूपी कंसलटेंट लिमिटेड, उद्यम विभाग के साथ कुछ निजी उद्यमियों के यहां भी छापेमारी चल रही है। लखनऊ और कानपुर के अलावा दिल्ली में भी यह छापेमारी हो रही है। इस कार्रवाई को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्यां में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। ताकि कानून व्यवस्था में कोई दिक्कत नहीं होने पाए। 

 बता दें कि  इनकम टैक्स ने दिल्ली के शाहदरा स्थित डीपी सिंह के आवास पर छापेमारी की थी। टीम उन्हें अपने साथ लखनऊ लेकर आई है। फिलहाल डीपी सिंह कानपुर में कार्यरत हैं। लखनऊ एवं कानपुर के 10-10 लोकेशन के साथ ही दिल्ली में भी कुछ स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram.