Chandauli News | जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मोहर्रम का पावन त्यौहार,काफी चौकस रही पुलिस

Chandauli News | जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मोहर्रम का पावन त्यौहार,काफी चौकस रही पुलिस

सकलडीहा कस्बा सहित पूरे जनपद में मुहर्रम का पावन त्यौहार बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस को लेकर पुलिस काफी चौकस रही |

चंदौली । सकलडीहा कस्बा सहित पूरे  जनपद में  मुहर्रम का पावन त्यौहार बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 


 जहां पिछले कई दिनों से मुहर्रम के त्यौहार को मनाने के लिए तैयारियां जोरों शोरों से चल रही थी, वह आज पूर्ण हो गई। इसी के साथ आज सकलडीहा बाजार के साथ जिले के अन्य जगहों पर भी मुस्लिम बंधुओं द्वारा मुहर्रम के पावन त्यौहार को धूमधाम से मनाया गया। 


 जिसमें हिंदू मुस्लिम भाइयों के लड़के ताजिए को अपने कंधों पर लेकर जुलूस निकाले और हुसैन के याद में कसीदे पढ़े। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के आदेशानुसार पुलिस की चौकसी  बढ़ा दी गई थी, जिसके तहत सकलडीहा में बैठने वाले प्रत्येक ताजीया के पास दो से चार पुलिसकर्मी मौजूद रहे। 


 महिला कांस्टेबल भी मुस्तैद रही जब ताजिया अपने-अपने स्थानों से उठाए जाने लगे तो सुरक्षा के दृष्टिगत उस जनसमूह के साथ प्रशासन भी अलर्ट मोड में रही जहां जुलूस के रास्ते में आने वाले गाड़ियों को वापस मोड़ कर दूसरे रस्तो पर भेज दिया गया। 


वहीं भारी वाहनों पर पूर्णत प्रतिबंध रहा जब ताजिया का जुलूस सकलडीहा कस्बे से कर्बला की तरफ बढ़ने लगा तो लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा हो गई की पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही थी। प्रशासनिक कर्मचारी लोगों को समझाते हुए भीड़ को आगे बढ़ाते नजर आए सर्वप्रथम पहला ताजिया सकलडीहा बाजार से उठाया गया जो धीरे-धीरे प्रत्येक ताजिए को उठाते हुए सकलडीहा कोर्ट में एक विशाल जनसमूह के रूप में बदल गया। 


इसके बाद सभी ताजीयादार और जुलूस को पहले सकलडीहा कोतवाली की बड़ी मस्जिद पर लाया गया तत्पश्चात पूरे बाजार में घूमते हुए कर्बला पर जाकर सुपुर्दगे खाक कर दी गई।  इसी के साथ मोहर्रम का त्यौहार भाईचारे और सौहार्द्र पूर्वक सकलडीहा बाजार सहित पूरे जिले में संपन्न हो गई।

Report- Anil Kumar Seth 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीती, हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक, भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram .