IPS Transfer-Posting : यूपी में 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले देखें पूरी लिस्ट…

IPS Transfer-Posting : यूपी में 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले देखें पूरी लिस्ट…

यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर सतर्क योगी सरकार ने एक बार फिर IPS अधिकारियों में फेरबदल दिया गया है | शासन ने 15 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी है | 

सांकेतिक तस्वीर 
By:  Purvanchal News Print 
लखनऊ। यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर सतर्क योगी सरकार ने एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों में फेरबदल दिया गया है।  शासन ने 15 आईपीएस अधिकारियों को तैनाती दी है। खबर है कि यूपी में पहली बार नारकोटिक्स टास्क फोर्स में भी एक डीआइजी की नियुक्ति कर दी गयी है। 

प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे डीआईजी अब्दुल हमीद  को पहली बार गठित एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का डीआईजी बनाया गया है। वहीं  सीओ व एसीपी के पदों पर तैनात 12 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले हुए हैं। 

 जिन पंद्रह IPS अधिकारियों को नई तैनाती दी गयी है। उनमें शामिल हैं :-

  • नारकोटिक्स टास्क फोर्स में डीआइजी अब्दुल हमीद 
  •   बरेली में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पद से रविंद्र कुमार को पुलिस कमिश्नरेट कानपुर में डीसीपी 
  •  11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में तैनात सेनानायक अखिलेश कुमार चौरसिया को स्थापना में पुलिस अधीक्षक
  •  लखनऊ में तैनात अनिल कुमार यादव का स्थानांतरण नोएडा
  •  गाजियाबाद में सहायक पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर को अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ
  •  अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सैयद अली अब्बास को लखनऊ
  •  साद मियां को बरेली से नोएडा
  •  संदीप कुमार मीणा को मथुरा से मुरादाबाद
  •   मनीष कुमार शांडिल्य को अलीगढ़ से वाराणसी कमिश्नरेट,
  •   अंकिता शर्मा को नोएडा से कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट
  •   राहुल भाटी को गोरखपुर से बरेली
  •   अभिषेक भारती को प्रयागराज से गाजीपुर
  •  संतोष कुमार मीणा को वाराणसी से प्रयागराज
  •  अनिरुद्ध कुमार को अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ से फतेहपुर
  •  लखन सिंह यादव को वाराणसी से पुलिस कमिश्नरेट कानपुर 
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीति , हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक ? , भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram.