UPPSC PCS Result 2021: यूपी पीसीएस प्री परीक्षा 2021 के रिजल्ट को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया रद्द, जानें क्या है नया आदेश

UPPSC PCS Result 2021: यूपी पीसीएस प्री परीक्षा 2021 के रिजल्ट को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया रद्द, जानें क्या है नया आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2021 (UPPSC PCS Prelims Result 2021) के नतीजे को एक याचिका की सुनवाई के बाद रद्द कर दिया है ।  

यूपी पीसीएस प्री परीक्षा 2021 के रिजल्ट को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया रद्द

प्रयागराज। UPPSC PCS Prelims Result 2021 Cancelled By Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2021 (UPPSC PCS Prelims Result 2021) के नतीजे (UPPSC PCS Prelims Result 2021 Cancelled) को रद्द करने का फैसला दिया है। .


Click Readदेवरिया की तरह चंदौली में भी आयुष्मान भारत योजना में क्लेम करके फर्जी भुगतान उठाने का मामला ! -


इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ये फैसला एक याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया। अब इस परीक्षा के परिणाम फिर से नए सिरे से जारी किए जाएंगे। हाई कोर्ट ने ये भी आदेश दिया कि इस प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाए और एक महीने के अंदर मेन्स एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएं। 



इस वजह से रद्द हुआ रिजल्ट 


इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व सैनिकों की याचिका पर सुनवाई के बाद नियमानुसार 5 प्रतिशत आरक्षण न दिए जाने पर प्री परीक्षा करने रद्द करने का का फैसला सुनाया है। अब नए सिरे से परिणाम जारी करने के पहले पूर्व सैनिकों को भी 5 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। दरअसल में ये फैसला याची सतीश चंद्र शुक्ल और अन्य लोगों की याचिका पर सुनवाई के दौरान आया है। जस्टिस संगीता चंद्रा की एकल पीठ ने ये फैसला सुनाया है। 


जानें पूरा मामला का क्या है ?


बता दें कि पूरा मामला यह है कि पूर्व सैनिकों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने की अधिसूचना जारी हो चुकी थी, लेकिन इसमें ग्रुप ए और बी को हटा दिया गया था।  इसी को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिक दायर की गई थी। इस मामले में सरकार का जवाब था कि वे इस बारे में विचार कर रही है। 


हालांकि इसके बाद नियम में बदलाव हुआ और सिर्फ ए ग्रुप को हटते हुए ग्रुप बी को इसमें शामिल कर दिया गया।  इसकी सूचना भी 10 मार्च 2021 के गजट में प्रकाशित हुई। जबकि, पीसीएस के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 मार्च 2021 थी।  याचिका में आरोप लगाया गया है कि अधिसूचना जारी होने के बाद भी पूर्व सैनिकों को इसका फायदा नहीं दिया गया है। 


अब देर से रिजल्ट आने की संम्भावना  


यूपीपीसीएस की न केवल मेंस परीक्षा आयोजित होकर रिजल्ट आ चुका है बल्कि इंटरव्यू भी शुरू हो चुके हैं, लेकिन अब फाइनल रिजल्ट आने में समय लगन तय है क्योंकि अब कुछ नए कैंडिडेट्स को भी इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है।